चंडीगढ़: ‘द सिटी ब्यूटीफुल’ के नाम से मशहूर चंडीगढ़ की आबोहवा वैसे तो साल भर ही साफ और स्वच्छ रही है, लेकिन दिवाली के वक्त पटाखों और पराली की वजह से चंडीगढ़ की सेहत भी खराब हो जाती है, लेकिन कई दिनों बाद अब चंडीगढ़ के एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI)में सुधार हुआ है.
चंडीगढ़ के AQIमें सुधार
चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटीके मुख्य वन सरंक्षक देवेंद्र दिलाई ने बताया कि दिवाली के बाद अब जाकर शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार हुआ है. उन्होंने बताया कि पराली और पटाखों की वजह से चंडीगढ़ काAQI 350 तक पहुँच गया था, लेकिन अबAQI कई सेक्टरों में 100 से कम हो चुका है.
सबसे कम 88 रिकॉर्ड किया गयाAQI
देवेंद्र दिलाई ने बताया कि इस वक्त चंडीगढ़ के सेक्टर 50 की हवाAQI 213 के साथ सबसे ज्यादा खराब है. वहीं दूसरी तरफ दिवाली के वक्त जिस सेक्टर 12 काAQI 300 पार पहुंच गया था अब वो 88 हो गया है.