चंडीगढ़: एयर इंडिया की चंडीगढ़ से दिल्ली जाने वाली मॉर्निंग फ्लाइट को रद्द कर दिया गया है. ये फ्लाइट 15 जनवरी तक रद्द रहेगी. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि सुबह के वक्त विजिबिलिटी कम होने की वजह से इस फ्लाइट को रद्द किया गया है. अभी ये फ्लाइट दिल्ली से सुबह 5:40 बजे टेक ऑफ होकर सुबह 6:30 बजे चंडीगढ़ में लैंड करती थी, जिसके बाद सुबह 7:05 बजे पर नई दिल्ली के लिए रवाना होती थी.
यात्रियों को हो रही है परेशानी
गौर करने वाली बात है कि मौसम विभाग ने अभी फॉग और खराब मौसम को लेकर कोई आशंका भी नहीं जताई है, लेकिन एयर इंडिया ने अपनी यह फ्लाइट रद्द कर दी है. फ्लाइट को शुरू करते हुए एयर इंडिया ने कोर्ट में दिए हलफनामे में कहा था कि इस फ्लाइट से विदेश जाने वाली फ्लाइट्स को कनेक्ट करेंगे और यात्रियों की बोर्डिंग भी चंडीगढ़ से हो जाएगी. इस फ्लाइट के रद्द होने की वजह से यात्रियों को सुबह के वक्त फ्लाइट नहीं मिल रही है.
इससे पहले भी कई फ्लाइट की जा चुकी हैं बंद
इससे पहले चंडीगढ़ से बैंकॉक के बीच सीधी फ्लाइट शुरू की गई थी. इस फ्लाइट की ऑक्युपेंसी 60 से 70 फीसदी चल रही थी. लेकिन एयर इंडिया ने कहा कि कॉमर्शियल वायबिलिटी नहीं बनने की वजह से इस फ्लाइट को बंद करना पड़ रहा है. इस फ्लाइट के चलने से यात्रियों को बैंकॉक जाने के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ता था.