चंडीगढ़ःराजधानी चंडीगढ़ से हिमाचल जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. विमानन कंपनी एयर इंडिया जल्द ही चंडीगढ़ से हिमाचल एयरपोर्ट के बीच अपनी नई फ्लाइट शुरु करनी जा रही है. इस फ्लाइट का किराया भी मात्र 1700 रुपए होगा.
चंडीगढ़ में बनेगा स्टॉप
16 नवंबर से मात्र 1712 रुपये में विमानन कंपनी एयर इंडिया धर्मशाला से चंडीगढ़ की हवाई यात्रा करवाएगी. नई दिल्ली से गग्गल हवाई अड्डे पर उतरने वाली इस फ्लाइट का शेड्यूल बदलकर चंडीगढ़ में एक स्टॉप बनाया जाएगा. फिलहाल ये फ्लाइट नई दिल्ली से उड़ान भरकर सीधा गगल हवाई अड्डे पर उतरती है. ये शेड्यूल 16 नवंबर से बदला जाएगा, जिससे चंडीगढ़ से हिमाचल जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.