हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की हड़ताल जारी, कई कॉलेज बंद - aided colleges teachers strike

चंडीगढ़ के सभी एडेड कॉलेज के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का यूटी प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (teachers strike in Chandigarh) लगातार जारी है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उनका पे स्केल बढ़ा दिया जाए.

teachers strike in Chandigarh
टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की हड़ताल जारी

By

Published : Feb 5, 2023, 4:17 PM IST

चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ शिक्षकों का हल्ला बोल

चंडीगढ़: रविवार को शहर के सभी एडेड कॉलेजों के टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ ने यूटी प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ द्वारा डीएवी कॉलेज के मेन गेट पर धरना देते हुए मांग की है कि चंडीगढ़ प्रशासन एडेड कॉलेज स्टाफ पर यूजीसी पे-स्केल व सेवा शर्तें लागू किये जाएं. धरने में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के परिजन भी शामिल हुए और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की.

6वां वेतन बढ़ाने की मांग:बता दें कि गृह मंत्रालय की 29 मार्च, 2022 की अधिसूचना के अनुसार एडेड कॉलेज भी सरकारी कॉलेजों के बराबर सभी लाभ और भत्ते के हकदार हैं, लेकिन इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन को लागू करने में चंडीगढ़ प्रशासन लगातार अजीबों गरीब नियमों के तहत देरी कर रहा है. यूटी ने एडेड कॉलेजों में कार्यरत गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए 6वां वेतन आयोग लागू नहीं किया. अब जिसके विरोध में चंडीगढ़ के सभी कॉलेजों के टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ के द्वारा लंबे समय से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है.

सरकार के खिलाफ टीचर्स का हल्ला बोल: वहीं, बीते वीरवार से एक बार फिर टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ द्वारा कालेजों के कामकाज बंद करते हुए धरना दिया जा रहा है. वहीं रविवार को डीएवी कॉलेज के बाहर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बड़े स्तर पर धरना दिया गया. वहीं धरना दे रहे टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ के परिवारों द्वारा भी धरना में शामिल होते हुए प्रशासन के ‌ख‌िलाफ नारेबाजी की गई. जहां विशेष तौर पर छोटे बच्चे भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ धरने में पहुंचे हुए ‌थे. वहीं टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ द्वारा निकाली गई रैली में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया.

मांगों को लेकर सड़क पर उतरे अध्यापक

ये भी पढ़ें:हिसार की HAU में सुक्खी शब्द पर बढ़ा विवाद, चौथे दिन भी धरना जारी, छात्रों पर SC-ST का मुकदमा दर्ज

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले प्रदर्शन जारी: डीएवी कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान शहर के सभी कॉलेजों के 350 से अधिक टीचर प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं टीचरों के धरने को छात्रों द्वारा भी समर्थन दिया गया. इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेटरों की और से धरने को पहले दिन से ही समर्थन दिया जा रहा है. वहीं ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले शहर के सभी शिक्षण संस्थानों के संगठनों द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन से मांग की जा रही है,

प्रदर्शनारियों की क्या है मांग:प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों की मांग है कि शहर के सभी एडेड कॉलेज स्टाफ पर यूजीसी पे-स्केल व सेवा शर्तें लागू किए जाएं. इसके साथ ही रिटायर्ड की मियाद के पास आए सभी टीचरों की रिटायर्ड ऐज बढाई जाए. वहीं रिटायरमेंट के बाद बनती सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएं. वहीं, प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों का कहना है कि जब तक प्रशासन द्वारा उनकी मांगें नही मानी जाती, तब तक वो अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे. यदि प्रशासन उनकी सबसे अहम मांगों को स्वीकार करने में विफल रहा तो भविष्य में विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Woman Cheated in Rohtak: अमूल के नाम पर रिश्तेदारों ने ठग लिए एक करोड़ 10 लाख रुपए, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details