चंडीगढ़: रविवार को शहर के सभी एडेड कॉलेजों के टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ ने यूटी प्रशासन के खिलाफ अनिश्चितकालीन विरोध प्रदर्शन किया. ऐसे में ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ द्वारा डीएवी कॉलेज के मेन गेट पर धरना देते हुए मांग की है कि चंडीगढ़ प्रशासन एडेड कॉलेज स्टाफ पर यूजीसी पे-स्केल व सेवा शर्तें लागू किये जाएं. धरने में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के परिजन भी शामिल हुए और प्रशासन के खिलाफ खूब नारेबाजी की.
6वां वेतन बढ़ाने की मांग:बता दें कि गृह मंत्रालय की 29 मार्च, 2022 की अधिसूचना के अनुसार एडेड कॉलेज भी सरकारी कॉलेजों के बराबर सभी लाभ और भत्ते के हकदार हैं, लेकिन इस संबंध में जारी नोटिफिकेशन को लागू करने में चंडीगढ़ प्रशासन लगातार अजीबों गरीब नियमों के तहत देरी कर रहा है. यूटी ने एडेड कॉलेजों में कार्यरत गैर-शिक्षक कर्मचारियों के लिए 6वां वेतन आयोग लागू नहीं किया. अब जिसके विरोध में चंडीगढ़ के सभी कॉलेजों के टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ के द्वारा लंबे समय से रोष प्रदर्शन किया जा रहा है.
सरकार के खिलाफ टीचर्स का हल्ला बोल: वहीं, बीते वीरवार से एक बार फिर टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ द्वारा कालेजों के कामकाज बंद करते हुए धरना दिया जा रहा है. वहीं रविवार को डीएवी कॉलेज के बाहर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बड़े स्तर पर धरना दिया गया. वहीं धरना दे रहे टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ के परिवारों द्वारा भी धरना में शामिल होते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गई. जहां विशेष तौर पर छोटे बच्चे भी अपने परिवार के सदस्यों के साथ धरने में पहुंचे हुए थे. वहीं टीचिंग और नॉन टीचिंग-स्टाफ द्वारा निकाली गई रैली में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया.