चंडीगढ़: हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय स्थिति एग्री बिजनेस सेंटर अब नए उद्योगों को शुरू करने के लिए मदद देने को तैयार है. ये सेंटर कृषि क्षेत्र में नए आइडिया वाले उद्यमियों, स्टार्ट अप्स और आविष्कारकों की मदद करके उनकी प्रतिभा को नया मुकाम देने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.
इस सेंटर के माध्यम से अब तक दर्जनों नए स्टार्ट अप्स सफलतापूर्वक चल रहे हैं. जिनमें सैकड़ों लोगों को रोजगार भी मिला है. इंक्यूबेशन सेंटर द्वारा अभी हाल ही में हरियाणा, पड़ोसी राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्रों के एग्री स्टार्ट अप्स के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास (आरकेवीवाई)- रफ्तार योजना के तहत पहल-2020 तथा सफल-2020 कार्यक्रमों की घोषणा की गई है.
इनके अंतर्गत आईडिया/प्री सीड स्टेज और सीड स्टेज (प्रोटोटाइप एमवीवाई) श्रेणी के तहत 2-2 माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. एग्री स्टार्ट अप्स इन कार्यक्रमों में भागीदारी के लिए 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को प्रतिमाह 10 हजार रुपये की दर से वजीफा दिया जाएगा.वहीं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करने वाले उद्यमियों को पहल श्रेणी में 5 लाख रुपये और सफल श्रेणी में 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के लिए आवेदन के योग्य माना जाएगा.