हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा में पैसे, सिलेंडर बांटने के आरोपों पर कृषि मंत्री ने किया पलटवार - कृषि मंत्री जेपी दलाल बयान बरोदा उपचुनाव

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने विपक्ष की ओर से बरोदा में पैसे और सिलेंडर बांटने के आरोपों पर पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने बरोदा उपचुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

jp dalal money distribution allegations baroda
jp dalal money distribution allegations baroda

By

Published : Nov 4, 2020, 2:49 PM IST

Updated : Nov 4, 2020, 3:01 PM IST

चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस और आईएनएलडी की तरफ से बीजेपी पर पैसे और सिलेंडर बांटने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को भी शिकायत दी गई है. विपक्ष के इन आरोपों पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल ने पलटवार किया है.

इस पूरे मामले पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि ये सब हथकंडे कांग्रेस अपनाती रही है इसलिए इस तरह के बेवजह के आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा रही है. जेपी दलाल ने दावा किया कि बरोदा की जनता ने विकास के मुद्दे को देखते हुए मतदान किया है और आने वाले समय में बरोदा में कमल खिलेगा.

देखिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल से खास बातचीत

वहीं कल से शुरू हो रहे विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे चरण पर कांग्रेस की तरफ से कृषि कानूनों समेत अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने के सवाल पर जेपी दलाल ने कहा कि सत्ता पक्ष पूरी तरह से तैयार है. मई प्राइवेट मेंबर बिल को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो अध्यादेश लाए गए हैं वे किसान हितेषी हैं. अगर इसमें कुछ और भी बेहतर होगा तो हम भी इसका समर्थन करेंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 49.87 करोड़ रुपये मंजूर

इससे पहले पराली के मुद्दे पर जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा में किसानों ने पराली नहीं जलाई है क्योंकि सरकार की तरफ से कई मशीनें किसानों को दी गई थी. इसके अलावा भी हरियाणा सरकार की तरफ से पराली की खरीद की जा रही है. अब किसानों के लिए पराली नुकसान नहीं बल्कि फायदे का सौदा बन गई है.

Last Updated : Nov 4, 2020, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details