हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अब फ्री में हो सकेगा पशुओं का बीमा, कृषि मंत्री ने लॉन्च की 'हर पशु का ध्यान' एप - animals in chandigarh

'हर पशु का ध्यान' एप के तहत प्रत्येक पशु की व्यक्तिगत जानकारी एकत्रित की जा सकती है. इसके अलावा विभाग से संबंधित योजनाएं बनाने और इसके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.

कृषि मंत्री ओपी धनकड़

By

Published : Aug 31, 2019, 10:01 AM IST

चंडीगढ: कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हर पशु का ध्यान नाम से मोबाइल एप्लीकेशन को लॉन्च किया. इस एप के जरिएपशुपालन और डेयरी विभाग राज्य के प्रत्येक पशु का व्यक्तिगत डाटा डिजिटल प्रारूप में रख सकेगा.

एप्लीकेशन से मिलेंगे बहुत लाभ

इस एप्लीकेशन के तहत पशुपालकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सलाह, पशु प्रदर्शनी, स्वास्थ्य सेवा शिविरों बांझपन प्रबंधन शिविर आदि के बारे में एसएमएस के जरिए जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी. इसके अलावा विभाग से संबंधित योजनाएं बनाने और इसके क्रियान्वयन में मदद मिलेगी.

कृषि मंत्री ने किया एप लॉन्च

बरसों की वंशावली का रिकॉर्ड भी इस एप के जरिए रखा जा सकेगा. जिससे पशुओं की उचित कीमत पशुपालकों को मिलेगी पशुओं से संबंधित कोई भी इसमें अपनी जानकारी दे सकेगा. इस से हमें बहुत लाभ होगा. अच्छे पशुधन की हमें जानकारी भी मिल सकेगी.

पशु बीमा होगा अब फ्री

कृषि मंत्री ने बताया कि इस बार हरियाणा में पशु बीमा 10 लाख के करीब होगा अनुसूचित जाति के लोगों का पशु बीमा फ्री में होगा. बाकी लोगों के लिए बीमा ₹100 में किया जाएगा. अभी तक सवा लाख पशुओं का बीमा हो चुका है. आगे चलकर बीमे का बहुत बड़ा लाभ पशुपालकों को मिलना शुरू होगा. बेसहारा पशुओं के लिए हमें कई अहम कदम उठाए हैं. 46 करोड़ बजट इस बार रखा गया है. गौशालाओं में चार लाख के करीब गाय इस समय रखी गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details