हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

12 फीसदी से कम नमी वाले गेहूं पर मंडियों में नहीं होगी पेमेंट में कटौती- जेपी दलाल - हरियाणा में गेंहू की खरीद

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों से जुड़े तमाम मुद्दों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने मंडी में गेहूं में नमी पर लगाए जा रहे कट के आरोप पर भी स्पष्ट रुप से जवाब दिया और किसानों के कन्फ्यूजन को भी दूर किया.

jp dalal
जेपी दलाल, कृषि मंत्री, हरियाणा.

By

Published : May 12, 2020, 7:34 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:12 PM IST

चंडीगढ़:पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया था कि मंडियों में गेंहू के खरीद की पेमेंट इसलिए नहीं हो रही है, क्योंकि नमी के नाम पर मंडियों में पेमेंट में कट लगाया जा रहा है. इन आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और मंडियों में सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 12 फीसदी से कम नमी वाले अनाज को खरीदा जा रहा है.

नहीं कटेंगे किसानों के पैसे- दलाल

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नमी के नाम किसानों के कोई पैसे नहीं काटे जा रहे हैं. अगर FCI नमी के लिए क्लेम भी करती है तो ये मामला सरकार और FCI के बीच है. कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसानों से 12 फीसदी से कम नमी वाले गंहू की खरीद कर रहे हैं. अगर इसके बाद FCI कहती है कि इसमें 12 फीसदी से ज्यादा नमी है तो वो सरकार और FCI के बीच का मामला है, किसानों के पैसे नहीं कटेंगे.

सुनें कृषि मंत्री का बयान.

पढ़ें- फसल खरीद प्रक्रिया में सरकार के सफल बदलाव से कांग्रेस परेशान है: जेपी दलाल

'पेमेंट मिलना शुरू'

कृषि मंत्री ने कहा कि किसान हमारे पैरामीटर के हिसाब से गेहूं सुखा कर ला रहे हैं तो उन्हें दिक्कत नहीं आ रही है. उन्होंने पेमेंट में हो रही देर के आरोपों पर कहा कि पेमेंट आढ़तियों तक पहुंच गए हैं और किसानों को दिए जा रहे हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details