चंडीगढ़:पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया था कि मंडियों में गेंहू के खरीद की पेमेंट इसलिए नहीं हो रही है, क्योंकि नमी के नाम पर मंडियों में पेमेंट में कट लगाया जा रहा है. इन आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ये आरोप बेबुनियाद हैं और मंडियों में सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक 12 फीसदी से कम नमी वाले अनाज को खरीदा जा रहा है.
नहीं कटेंगे किसानों के पैसे- दलाल
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि नमी के नाम किसानों के कोई पैसे नहीं काटे जा रहे हैं. अगर FCI नमी के लिए क्लेम भी करती है तो ये मामला सरकार और FCI के बीच है. कृषि मंत्री ने कहा कि हम किसानों से 12 फीसदी से कम नमी वाले गंहू की खरीद कर रहे हैं. अगर इसके बाद FCI कहती है कि इसमें 12 फीसदी से ज्यादा नमी है तो वो सरकार और FCI के बीच का मामला है, किसानों के पैसे नहीं कटेंगे.