चंडीगढ़: हरियाणा में डीएपी खाद की कमी (DAP fertilizer shortage in Haryana) से किसानों की चिंताए बढ़ने लगी हैं. सोमवार को भिवानी में सैकड़ों किसानों ने डीएपी खाद को लेकर घंटों इंतजार किया. खबर है कि किसान केंद्र के बाहर किसानों ने घंटों इंताजर किया इसके बाद भी उन्हें डीएपी खाद नहीं मिली. इस बारे में हमारे संवाददाता विजय राणा ने कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) से खास बातचीत की. ईटीवी भारत से बातचीत में कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal Agriculture Minister Haryana) ने कहा कि डीएपी खाद की कमी मात्र एक अफवाह है.
सरकार विरोधी लोग सोशल मीडिया के जरिए इन अफवाहों को फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी तक प्रदेश के किसानों को 8 से 10 लाख डीएपी खाद की बोरियां पहुंचाई जा चुकी हैं. इसके अलावा करीब 8 लाख बोरियां स्टॉक में रखी हुई हैं. हर दूसरे दिन प्रदेश में डीएपी खाद की सप्लाई हो रही है. प्रदेश में डीएपी खाद की कोई कमी नहीं है. कृषि मंत्री ने कहा कि अभी खेतों में खाद डालने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अभी तक गेहूं और सरसों की बुवाई शुरू नहीं हुई है. जब तक बुवाई शुरू होगी तब तक खाद की मात्रा को पूरा कर लिया.
इसके इसके साथ ही कृषि मंत्री ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जब वो सरसों की बुवाई करें तो उसमें डीएपी की जगह सुपर फास्फेट और एनपीके का मिश्रण का इस्तेमाल करें. ये किसानों के लिए सस्ता है और तेल वाली फसलों के लिए ज्यादा फायदेमंद है.