चंडीगढ़:कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बुधवार को चंडीगढ़ में कृषि विभाग के बजट के संबंध में अधिकारियों की अहम बैठक ली. इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि राज्य का 2021-2022 का बजट किसानों की आय बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. कृषि क्षेत्र को आवंटित किये जाने वाले बजट में 20 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसी नीतियों को बनाने के लिए काम कर रही है जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-2021 में कृषि क्षेत्र को 3681 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया था.
ये भी पढ़ें-5 मार्च से शुरू होगा हरियाणा का बजट सत्र, कैबिनेट की बैठक में लगी मुहर
इस वर्ष इसके बढ़ने की संभावना है जो किसानों को अपनी कृषि तकनीकों को उन्नत करने और प्रगतिशील किसान की ओर बढ़ने में मदद करेगा. जेपी दलाल ने समीक्षा बैठक के दौरान विभिन्न किसान हितैषी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर लंबित आवेदनों में तेजी लाने के निर्देश दिए.
मंत्री ने किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी के प्रसार के लिए किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी अधिकारियों को कहा है. बैठक में कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिंह के अलावा कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में डीएलएड अभ्यर्थियों को मिलेगा परीक्षा देने का एक विशेष मौका