दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा में इन दिनों कृषि आंदोलन तेजी पर है. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को नहीं माना तो 20 सितंबर को प्रदेशभर के किसान रोड जाम करेंगे. कृषि अध्यादेश के खिलाफ देशभर के किसान में खासा रोष है. वहीं हरियाणा के किसान आंदोलनरत हैं. अध्यादेशों को रद्द किए जाने के मांग को लेकर एक बार तो किसान सरकार के खिलाफ कुरुक्षेत्र के पीपली में प्रदर्शन कर चुके हैं, जिसमें पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था.
फिलहाल कृषि अध्यादेशों को लेकर किसान और सरकार के बीच बात बनती नहीं दिख रही है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने की हरियाणा बीजेपी की पहल को सिरे से नकार दिया. उनका कहना है कि जब तक तीनों कृषि विधेयक वापस नहीं लिए जाते, तब तक वो कृषि मंत्री से नहीं मिलेंगे.
चढूनी पर कृषि मंत्री का आरोप
वहीं कृषि मंत्री जेपी दलाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय किसान यूनियन के नेता गुरनाम सिंह चढूनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुरनाम सिंह चढूनी किसान मंडी का रजिस्टर्ड आढ़ती है. वो कांग्रेस के साथ मिलकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं. जो आंदोलन हुआ था, वो आढ़तियों की ओर से प्रायोजित आंदोलन था.
साथ ही हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात की. मुलाकात के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों से संबंधित जितने भी केस हैं वो सब एसडीएम कोर्ट में सुने जाएंगे. कृषि अध्यादेश को लेकर किसानों में जो भ्रांतियां फैली हुई हैं. उनको दूर किया जाएगा.