चंडीगढ़: हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने केंद्रीय बजट को बेहतरीन बजट बताया है. उन्होंने कहा कि किसानों में एमएसपी को लेकर जो भ्रांतियां फैलाई गई थी उस पर वित्त मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि लागत के साथ 50 प्रतिशत जोड़कर एमएसपी रहेगी.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि मंडियां समाप्त होने की जो बात की जा रही थी उसके दूसरी तरफ 1000 ई-मंडियां बनाने का प्रावधान बजट में किया गया है वो भी किसान हितेषी फैसला है. कृषि सेस लगाने के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि के लिए अलग से पूंजी कहीं से निकलकर आए ये अच्छा कदम है. इससे ज्यादा अच्छी स्कीम किसानों के लिए बना पाएंगे. सरकार का प्रयास है ज्यादा पूंजी उपलब्ध करवाई जाए.
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने कोरोना काल में बेहतर बजट पेश किया है जिसमें सभी वर्गों को कुछ ना कुछ मिला है. कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना के इस काल में सभी को उम्मीद थी कि राजस्व कम होने के चलते बजट में नए कर जोड़े जाएंगे मगर सरकार ने 75 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को टैक्स में छूट दी है.