चंडीगढ़:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कृषि अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में हरियाणा में बनने वाली इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी गन्नौर को लेकर चर्चा की गई. बैठक के इस प्रस्ताव को अब सीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी को भेजा जाएगा. बैठक के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गन्नौर की इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी 550 एकड़ में बनेगी, जिससे हरियाणा के किसानों की आर्थिक उन्नति में सहयोग मिलेगा. इस मंडी का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. मंडी के निर्माण पर 14 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.
मंत्री जेपी दलाल ने कृषि अधिकारियों के साथ इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी को लेकर चंडीगढ़ में चर्चा की. उन्होंने बताया कि यह मंडी हजारों करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी. इसे किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि बैठक में विभाग की ओर से मार्च में कृषि विकास मेला हिसार लगाने को लेकर चर्चा की गई. यह तीन दिवसीय कृषि मेला 10 से 12 मार्च तक हिसार में लगाया जाएगा.
पढ़ें:हरियाणा के किसान ने इस तकनीक से उगाई विदेशी सब्जियां, एक एकड़ से सालाना कमा रहे पांच लाख रुपये