हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी से किसानों की होगी आर्थिक उन्नति: कृषि मंत्री जेपी दलाल - चंडीगढ़ न्यूज अपडेट

गन्नौर में 550 एकड़ में बनने वाली इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी (International Horticulture Market in Gannaur) को स्पेन, पेरिस व हॉलैंड की मंडियों की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इस मंडी में 40 से 50 हजार करोड़ का व्यापार हो सकेगा.

Agriculture Minister JP Dalal on International Horticulture Market in Gannaur
इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी से किसानों की होगी आर्थिक उन्नति

By

Published : Feb 3, 2023, 4:34 PM IST

इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी बनने से किसानों की होगा फायदा.

चंडीगढ़:हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में कृषि अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में हरियाणा में बनने वाली इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी गन्नौर को लेकर चर्चा की गई. बैठक के इस प्रस्ताव को अब सीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी को भेजा जाएगा. बैठक के बाद कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मीडिया को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गन्नौर की इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी 550 एकड़ में बनेगी, जिससे हरियाणा के किसानों की आर्थिक उन्नति में सहयोग मिलेगा. इस मंडी का निर्माण जल्द ही शुरू होगा. मंडी के निर्माण पर 14 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे.

मंत्री जेपी दलाल ने कृषि अधिकारियों के साथ इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर मंडी को लेकर चंडीगढ़ में चर्चा की. उन्होंने बताया कि यह मंडी हजारों करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जाएगी. इसे किसानों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाएगा. इसके साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि बैठक में विभाग की ओर से मार्च में कृषि विकास मेला हिसार लगाने को लेकर चर्चा की गई. यह तीन दिवसीय कृषि मेला 10 से 12 मार्च तक हिसार में लगाया जाएगा.

पढ़ें:हरियाणा के किसान ने इस तकनीक से उगाई विदेशी सब्जियां, एक एकड़ से सालाना कमा रहे पांच लाख रुपये

इस मेले में हरियाणा के हजारों किसान शिरकत करेंगे. कृषि मंत्री ने बताया कि अभी तक हिसार में विश्वविद्यालय कृषि मेले के नाम से लगाया जा रहा था. अब हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट इस मेले को विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ आयोजन करेगा. इस मेले में किसानों को नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी जाएगी. मेले में कृषि विभाग की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.

पढ़ें:CM Manohar Lal on OPS: जानिए हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर क्या बोले मुख्यमंत्री मनोहर लाल?

इस दौरान कृषि मंत्री ने बताया कि 1 फरवरी से हरियाणा में गिरदावरी शुरू हो गई है. किसानों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है. पटवारियों को एरिया व क्षेत्र के अनुसार गिरदावरी कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं. कृषि मंत्री ने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर पूछे गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की बेहद जरूरत है. कांग्रेस में आपसी लड़ाई बहुत ज्यादा है. ऐसे में कांग्रेस को अपनों के साथ हाथ जोड़ने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details