हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रणदीप सुरजेवाला को किया बड़ौदा विधानसभा उपचुनाव लड़ने का चैलेंज - रणदीप सुरजेवाला न्यूज

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला लंबे समय से सरकार पर गेहूं खरीद मामले में देरी का आरोप लगा रहे थे, जिस पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि वो बोलते अच्छा हैं, लेकिन उसमें सार नहीं है. जानना चाहते हैं तो बड़ौदा सीट पर चुनाव लड़ लें.

agriculture minister jp dalal challenged randeep surjewala for baroda by election
कृषि मंत्री जेपी दलाल

By

Published : May 12, 2020, 3:41 PM IST

Updated : May 12, 2020, 4:33 PM IST

चंडीगढ़: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित की. प्रेस वार्ता के दौरान उनसे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता के आरोपों पर सवाल पूछा गया तो कृषि मंत्री ने सुरजेवाला के बयानों को लफ्फाजी करार कर दिया. इतना ही नहीं रणदीप सुरजेवाला को बड़ौदा विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने का चैलेंज भी कर दिया.

रणदीप सुरजेवाला को किया चैलेंज

सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वो बहुत अच्छे वकील हैं, अच्छा बोलते हैं, लेकिन बोलने में सार होना चाहिए. जज तभी पक्ष में फैसला करेगा. अच्छा बोलने से कुछ नहीं होता है. हमारे मामले में जनता हमारी जज है. जनता ने हमें जीताया है.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने किया रणदीप सुरजेवाला को किया चैलेंज, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि रणदीप सुरजेवाला को अगर गलतफहमी हो गई है तो तीन चार महीने में जनता फिर फैसला देने वाली है. बड़ौदा की सीट खाली हो गई है. एक बार बड़ौदा विधानसभा चुनाव लड़कर देख लें. किसानों का अच्छा इलाका है, वो लफ्फाजी करते हैं तो देख लें अपने अच्छे-अच्छे भाषणों से जीत पाते हैं या नहीं.

बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र में होगा उप-चुनाव

बड़ौदा विधानसभा चुनाव 2019 में जीतने के बाद से ही विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का स्वास्थ्य ठीक नहीं था. 12 अप्रैल को हुड्डा का निधन हो गया. जिसके बाद बड़ौदा सीट खाली हो गई. अब निर्वाचन आयोग अगले 5 महीने में चुनाव करवाएगा.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने की फसल खरीद प्रक्रिया फेल करने की कोशिश- जेपी दलाल

Last Updated : May 12, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details