चंडीगढ़:बरोदा उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां पूरे जोरों से लगी हुई हैं. सभी पार्टियों की ओर से चुनाव प्रभारी और अन्य पदों पर नेताओं की नियुक्तियां की जा रही हैं. साथ ही नेता लगातार दौरा कर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से भी चुनाव प्रभारी को लेकर घोषणा कर दी गई है.
बरोदा उपचुनाव के लिए कृषि मंत्री जेपी दलाल नियुक्त किए गए बीजेपी चुनाव प्रभारी - baroda by election in charge
बरोदा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की ओर से कृषि मंत्री को प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. उनकी नियुक्ति की घोषणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने की है.
कृषि मंत्री जेपी दलाल
बरोदा उपचुनाव का जिम्मा पार्टी ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को दिया है. पार्टी ने उन पर विश्वास जताते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. उनके चुनाव प्रभारी होने की घोषणा प्रदेश के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने की है. इसके लिए ओपी धनखड़ की ऑफिस की ओर से एक लेटर जारी किया गया है.
ये भी पढे़ं:-मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र