चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव भले की खत्म हो गया हो, लेकिन बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने पर राजनीतिक पंडितों का विश्लेषण जारी है. बात सूबे की करें तो सबसे ज्यादा चौंकाने वाले नतीजे सोनीपत और रोहतक सीट के रहें. रोहतक में तो बीजेपी उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.
अरविंद शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड
रोहतक से तीन बार के सांसद और कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा को हराकर अरविंद शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल और पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजनलाल के रिकॉर्ड की बराबरी की है. दरअसल अरविंद शर्मा ने दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के तीन अलग-अलग लोकसभा सीट से जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी की है.
3 लोकसभा क्षेत्रों में पहली बार में जीत
अरविंद शर्मा ने दीपेंद्र हुड्डा को कड़े मुकाबले में करीब सात हजार वोटों से हाराया. इससे पहले अरविंद शर्मा 1996 में सोनीपत से निर्दलीय सांसद चुने गए थे. अरविंद शर्मा सूबे में निर्दलीय सांसद बनने वाले पहले नेता हैं. इसके बाद अरविंद शर्मा कांग्रेस की टिकट पर साल 2004 और 2009 में करनाल से दो बार सांसद चुने गए.
देवीलाल के रिकॉर्ड की बराबरी
पूर्व सीएम चौधरी देवीलाल सोनीपत से साल 1980 में सांसद चुने गए थे. इसके बाद साल 1889 में उन्होंने हरियाणा की रोहतक और राजस्थान की सीकर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा. दोनों ही सीटों पर चौधरी देवीलाल सांसद चुने गए. इस तरह चौधरी देवीलाल ने तीन अलग-अलग संसदीय क्षेत्र से पहली ही बार में चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाया था. इन सभी सीटों पर देवीलाल पहली बार चुनाव लड़े थे और पहली बार में सांसद चुन लिए गए.
चौधरी देवीलाल, पूर्व सीएम इसी तरह पूर्व सीएम भजनलाल 1989 में फरीदाबाद से सांसद चुने गए. इसके बाद वो 1998 में करनाल और 2009 में हिसार से सांसद चुने गए. अभी तक अलग-अलग तीन लोकसभा क्षेत्रों में जीत का रिकॉर्ड इन दोनों दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्रियों के नाम था. इस लिस्ट में अब अरविंद शर्मा भी शामिल हो गए हैं.
पहली बार रोहतक में बीजेपी की जीत का रिकॉर्ड
अब बात अरविंद शर्मा की. उन्होंने अपना पहला चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर सोनीपत से लड़ा था. जिसमें उन्हें जीत मिली थी. साल 2004 में कांग्रेस की टिकट पर अरविंद शर्मा ने पहली बार करनाल से चुनाव लड़ा था और इसमें भी अरविंद शर्मा की जीत हुई थी. इस बार उन्होंने बीजेपी की टिकट पर पहली बार रोहतक से चुनाव लड़ा. कड़े मुकाबले में वो दीपेंद्र हुड्डा को हराने में कामयाब रहे.
इसके साथ ही अरविंद ने किसी भी संसदीय क्षेत्र से पहला चुनाव जीतने का रिकॉर्ड कायम रखा. हरियाणा के गठन के बाद से आज तक बीजेपी रोहतक और हिसार सीट नहीं जीत पाई थी. इस बार अरविंद शर्मा की जीत के साथ एक और रिकॉर्ड बना. रोहतक में पहली बार बीजेपी को जीत मिली है.