चंडीगढ़: कांग्रेस नेता और विधायक आफताब अहमद ने बजट को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट एकदम निरस और निराशा से भरा हुआ था. बजट से जुड़ी किसी भी उम्मीद पर सरकार खरा नहीं उतर पाई.
आफताब अहमद ने कहा कि हरियाणा एक विकासशील प्रदेश है, लेकिन हरियाणा के लिए जिस तरह की परियोजनाओं को शुरू किया जाना चाहिए था. बजट में वैसा कुछ नहीं किया गया.
बजट को लेकर कांग्रेस नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. ये भी पढ़ें- बजट को लेकर किरण चौधरी ने कहा, 'ये बजट सीएम के जुमलों के जैसा'
कांग्रेस विधायक ने कहा कि सरकार सिर्फ अपनी शेखी बघारने का काम कर रही है. जबकि प्रदेश के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है. बजट में तीन मुख्य बिंदु जैसे किसान, शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर बहुत कुछ किया जाना था, लेकिन सरकार ने इन तीनों मुख्य बिंदुओं पर कुछ नहीं किया. मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया बजट राज्यपाल के अभिभाषण का बी-पार्ट प्रतीत होता है.