हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IGNOU में जनवरी 2023 सत्र के लिए दाखिले शुरू, जानिए कब तक होगा एडमिशन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (Indira Gandhi National Open University) में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए छात्र 31 जनवरी तक दाखिला ले सकते हैं.

Admission Process Started in IGNOU
Admission Process Started in IGNOU

By

Published : Dec 29, 2022, 4:22 PM IST

चंडीगढ़: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्विद्यालय (IGNOU) के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉक्टर धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया की ऑनलाइन लर्निंग और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के लिए भारत की सबसे प्रसिद्ध व प्रख्यात केंद्रीय विश्वविद्यालय है इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय. IGNOU में एडमिशन के लिए साल में दो बार फॉर्म भरे जाते हैं. पहला जनवरी सत्र के लिए और दूसरा जुलाई सत्र के लिए. जनवरी 2023 सत्र की एडमिशन प्रक्रिया अभी जारी है.

डॉक्टर धर्मपाल ने बताया कि जो लोग कौशल आधारित और ज्ञान आधारित शिक्षा लेना चाहते हैं. उनके लिए इग्नू सबसे उपयुक्त विश्वविद्यालय है. इग्नू का उद्देश्य विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन करके उनके लिए उत्थान के समान अवसर उपलब्ध करवाना है. इग्नू रिमोट एरिया, गांव देहात के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा पहुंचाने का कार्य कर रही है. ऐसे विद्यार्थी जिनको मेरिट के चलते कॉलेज में ऐडमिशन नहीं मिला हो या किसी भी कारण से वो रेगुलर कॉलेज और विश्विद्यालय में नहीं जा सकते तो वो आसनी इग्नू से पढ़ाई करके डिग्री हासिल कर सकते हैं.

नौकरी पेशा वाले लोग भी आसनी से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपनी उच्च शिक्षा जारी रख सकते हैं. वे इग्नू के किसी भी पाठ्यक्रम में एडमिशन ले सकते है. IGNOU से विभिन्न तरह के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकते हैं. इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों की सूची एवं जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है. इग्नू में एडमिशन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है.

ये भी पढ़ें-प्राइवेट स्कूलों को टक्कर दे रहा हरियाणा का सरकारी विद्यालय, यहां टेस्ट के बाद मिलता है बच्चों को एडमिशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details