पलवल: विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत कौशल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए शैक्षणिक सत्र में चलाए जा रहे शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म कोर्स में करीब 2500 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा. विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (admission open in Vishwakarma Skill University) में विद्यार्थियों को बेसिक शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. जिसके तहत विश्वविद्यालय द्वारा करीब 100 उद्योगों से एमओयू साइन किया गया है.
विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में कौशल, उद्यमिता विकास, कौशल आधारित शिक्षा और अनुसंधान को सुविधाजनक बनाना और बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के साथ कौशल में निपुण बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर आरएस राठौर, डीन अकादमिक प्रोफेसर ज्योति राणा एवं सभी संकायों के डीन भी मौजूद थे. विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंतगर्त बीवॉक मेकाट्रोनिक्स, बीवॉक मैकेनिकल मेन्युफेक्चरिंग, बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मेन्युफैक्चरिंग, बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीवॉक मैकेनिकल मेन्युफैक्चरिंग, बीवॉक सोलर टेक्नोलॉजी, डीवॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, डीवॉक मैकेनिकल मेन्युफैक्चरिंग, बीटेक, एमटेक बीवॉक मैनेजमेंट फाइनेंसियल सर्विसेज.