हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विश्वकर्मा विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, शॉर्ट टर्म व लांन्ग टर्म कोर्स में 2500 विद्यार्थियों को दाखिला - विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत कौशल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए शैक्षणिक सत्र में चलाए जा रहे शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म कोर्स में करीब 2500 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा.

admission open in Vishwakarma Skill University
admission open in Vishwakarma Skill University

By

Published : Jun 13, 2022, 3:39 PM IST

पलवल: विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय दुधौला के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के तहत कौशल कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. नए शैक्षणिक सत्र में चलाए जा रहे शॉर्ट टर्म और लॉग टर्म कोर्स में करीब 2500 विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा. विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय (admission open in Vishwakarma Skill University) में विद्यार्थियों को बेसिक शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. जिसके तहत विश्वविद्यालय द्वारा करीब 100 उद्योगों से एमओयू साइन किया गया है.

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य सूचना प्रौद्योगिकी के उभरते क्षेत्रों में कौशल, उद्यमिता विकास, कौशल आधारित शिक्षा और अनुसंधान को सुविधाजनक बनाना और बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय प्रदेश के युवाओं को शिक्षा के साथ कौशल में निपुण बनाने में मील का पत्थर साबित हो रहा है.

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रोफेसर आरएस राठौर, डीन अकादमिक प्रोफेसर ज्योति राणा एवं सभी संकायों के डीन भी मौजूद थे. विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, दुधौला के कुलपति राज नेहरू ने कहा कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2022-23 के अंतगर्त बीवॉक मेकाट्रोनिक्स, बीवॉक मैकेनिकल मेन्युफेक्चरिंग, बीवॉक प्रोडक्शन टूल एंड डाई मेन्युफैक्चरिंग, बीवॉक रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन, बीवॉक मैकेनिकल मेन्युफैक्चरिंग, बीवॉक सोलर टेक्नोलॉजी, डीवॉक इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, डीवॉक मैकेनिकल मेन्युफैक्चरिंग, बीटेक, एमटेक बीवॉक मैनेजमेंट फाइनेंसियल सर्विसेज.

बीवॉक मैनेजमेंट- बीपीएम एंड एनालिटिक्स, बीबीए रिटेल मैनेजमेंट, एमवॉक मैनेजमेंट बैंकिंग एंड फाइनेंस, एमवॉक एंटरप्रेन्योरशिप, एमवॉक मैनेजमेंट एचआरएम, डिप्लोमा फूड प्रोडक्शन एंड ट्रेडिशनल स्वीट्स, एमबीए, एमबीए बिजनेस, एनालिटिक्स, बीवॉक मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी, बीवॉक पब्लिक सर्विसेज, एमवॉक जीओ- इन्फार्मेटिक्स, एमवॉक पब्लिक हेल्थ, डिप्लोमा फॉक आर्ट बंचारी, डिप्लोमा जर्मन भाषा, डिप्लोमा योग, डिप्लोमा जापानी भाषा, डिप्लोमा इंग्लिश भाषा, डिप्लोमा ग्राफिक्स एंड कम्युनिकेशन डिजाईन एवं पीजी डिप्लोमा क्रिमिनल फॉरेंसिक, बीवॉक एग्रीकल्चर एवं एमवॉक एग्रीकल्चर से संबंधित विभिन्न प्रकार के जॉब आधारित कोर्सेस में दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दिया है.

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में हरियाणा प्रदेश के करीब 85 प्रतिशत विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिनमें पलवल जिले से करीब 40 प्रतिशत विद्यार्थी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा कौशल विश्वद्यालय पीजी टू पीएचडी तक शिक्षा प्रदान करने के सिद्धांत पर आगे बढ रहा है. जिसके तहत विश्वविद्यालय के परिसर में 9 कक्षा से 12 कक्षा तक सीबीएससी द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल का संचालन किया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details