चंडीगढ़: शुक्रवार को हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle in haryana) हुआ है. हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिसके तहत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है. उनमें करनाल और रोहतक डिवीजन के कमिश्नर भी शामिल हैं. रोहतक का डिवीजन कमिश्नर संजीव वर्मा को लगाया गया है.
हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल: 14 आईएएस अधिकारियों का तुरंत प्रभाव से तबादला - हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल
शुक्रवार को हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle in haryana) हुआ है. हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल किया है. जिसके तहत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
administrative reshuffle in haryana
संजीव वर्मा की जगह साकेत कुमार को करनाल का नया कमिश्नर लगाया गया है. इसके साथ ही हरियाणा सरकार में कृषि निदेशक के तौर पर नरहरी सिंह बांगड़ को तैनात किया गया है. इसके अलावा अंबाला के निगम कमिश्नर के तौर पर प्रशांत पंवार को लगाया गया है. इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर पलवल मुनीश शर्मा की जगह नेहा सिंह को तैनाती दी गई है.