हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में ओमीक्रोन: प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, सुखना लेक के लिए जारी किये नए दिशा-निर्देश - Sukhna lake boating Chandigarh

चंडीगढ़ में कोरोना और ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जिसके चलते रविवार को सुखना लेक को बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके लिए प्रशासन ने सुखना लेक पर जाने वाले पर्यटकों के लिए नई गाइडलाइन (guidelines for tourists in Sukhna Lake) जारी की हैं.

corona cases in Chandigarh
corona cases in Chandigarh

By

Published : Jan 2, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 9:49 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी (corona cases in Chandigarh) हो रही है. जिसके चलते प्रशासन लगातार सख्ती बढ़ा रहा है. हालांकि प्रशासन ने चंडीगढ़ में वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों के सार्वजनिक स्थलों, सरकारी कार्यालयों सहित भीड़ वाले स्थानों पर जाने पर पाबंदी लगा दी है. इसके साथ ही रविवार को प्रशासन ने चंडीगढ़ का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल सुखना लेक को भी रविवार को बंद करने और लेक पर बोटिंग के लिए भी समयसीमा (guidelines for tourists in Sukhna Lake) निर्धारित कर दी है.

चंडीगढ़ प्रशासन ने सख्ती बढ़ाते हुए सुखना लेक को रविवार को बंद रखने का फैसला ले लिया है. साथ ही अगले आदेश तक लेक पर सभी एक्टिविटिज बंद कर दी हैं. इसके अलावा सोमवार से शनिवार तक सुखना लेक सुबह 5 बजे से 9 बजे तक और शाम को 6 बजे से 8 बजे तक रहेगी. इस दौरान पर्यटक सुखना लेकर पर आ सकते हैं और बोटिंग के साथ सैर सपाटा कर सकते हैं.

चंडीगढ़ में प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, सुखना लेक में पर्यटकों के लिए जारी किये दिशा-निर्देश

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम बना कोरोना हॉट स्पॉट, वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की मॉल्स में नो एंट्री

गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इस दौरान सभी लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी. प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर व्यक्ति को महामारी एक्ट के तहत जुर्माना या सजा का प्रावधान है. बता दें कि चंडीगढ़ प्रशासन ने पहले ही वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री करने पर पाबंदी लगा दी है.

बता दें कि चंडीगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. रविवार को चंडीगढ़ में कोरोना के 96 मामले सामने (corona cases in Chandigarh) आए. जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. इससे अब शहर में हड़कंप मच गया है. 26 जून के बाद शहर में एक दिन में संक्रमित मरीजों के मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही चंडीगढ़ में कोरोना के एक्टिव केस 321 हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका, पार्षद पत्नी के साथ बबला बीजेपी में हुए शामिल

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने भी हरियाणा में महामारी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके तहत ग्रुप ए कैटेगरी में गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकूला और सोनीपत में शाम 5 बजे के बाद से दुकानों के बंद करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लेने वालों की सार्वजनिक स्थानो, सरकारी कार्यालयों और भीड वाले स्थानों पर एंट्री करने पर पाबंदी लगा दी गई है. बता दें कि हरियाणा में 2 जनवरी से 12 जनवरी तक के लिए नई गाइडलाइन जारीकी गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 2, 2022, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details