चंडीगढ़ःमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर एक महिला ने स्याही फेंकने की धमकी दी थी. जिसके बाद ADGP नवदीप सिंह विर्क ने उस महिला पर नजर रखने के आदेश जारी किए हैं.
आरोप है कि महिला ने दिल्ली के हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री पर स्याही फेंकने की धमकी दी है. मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था नवदीप सिंह विर्क ने पुलिस अधिकारियों को आदेश जारी कर महिला पर नजर रखने के आदेश दिए हैं.
ये है मामला
सीएम पर स्याही फेंकने की धमकी देने वाली जींद की रहने वाली हैं और शारीरिक रुप से अपाहिज है. महिला आर्थिक मदद के लिए कई बार दिल्ली हरियाणा भवन के चक्कर लगा चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक महिला को एक बार 1 लाख रुपये तो दूसरी बार 50 हजार की आर्थिक मदद दी जा चुकी है. उसके बाद भी महिला सूबे के मुख्यमंत्री से मिलना चाहती है. इसी कड़ी में महिला ने दिल्ली हरियाणा भवन में फोन कर सीएम पर स्याही फेंकने की धमकी दी है.