चंडीगढ़: जातिगत टिप्पणी के मामले में अभिनेत्री मुनमुन दत्ता को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट से जमानत (actress munmun dutta got bail) मिल गई है. मुनमुन दत्ता के खिलाफ हरियाणा के हांसी के अलावा उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान व मध्यप्रदेश में भी एफआईआर दर्ज हुई थी. इन मुकदमों को लेकर मुनमुन दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सभी मुकदमों की जांच एक जगह हरियाणा के हांसी में करने की मांग की थी.
इसके अतिरिक्त मुनमुन दत्ता ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में मांग की थी कि उनके खिलाफ दर्ज सभी मामलों को खारिज किया जाए, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया था. उसके बाद मुनमुन दत्ता ने फिर हाईकोर्ट का रुख कर गिरफ्तारी पर रोक की मांग की थी, लेकिन बाद में उनके वकील ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली थी. फिलहाल पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से अभिनेत्री मुनमुन दत्ता को बड़ी राहत मिली है.
क्या था पूरा मामला? नेशनल एलायंस फॉर अनुसूचित ह्यूमन राइट (National Alliance for Scheduled Human Rights) के संयोजक रजत कलसन ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' वाली बबीता जी यानी मुनमुन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. पुलिस अधीक्षक को शिकायत में रजत कलसन ने बताया कि मुनमुन दत्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया. जिसमें उन्होंने जातिगत टिप्पणी की है.