चंडीगढ़: बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री शनिवार को चंडीगढ़ पहुंची. भाग्यश्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वो संगीत से जुड़ी रही हैं और संगीत उन्हें काफी आकर्षित करता है. इसी वजह से वो चंडीगढ़ में आयोजित होने वाले संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए खास तौर पर पहुंची हैं. भाग्यश्री ने महिला सुरक्षा और हैदराबाद मामले को लेकर अपनी राय रखी.
'देश में महिला अपराध में हुआ इजाफा'
भाग्यश्री ने कहा कि देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर स्थिति अच्छी नहीं है.देश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध काफी बढ़ रहे हैं. इन्हें रोकना बेहद जरूरी है,हालांकि इसके लिए कई तरह के कानून बनाए गए हैं, लेकिन इतना काफी नहीं है. सरकार को और ज्यादा सख्त कानून बनाने चाहिए जिससे अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचें.