हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

...जब अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पूछे सीएम मनोहर लाल से सवाल - randeep hooda interviewed cm manohar lal

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ ऑनलाइन बातचीत की. इस दौरान हुड्डा ने एक पत्रकार की तरह सीएम मनोहर लाल से तमाम सवाल किए. जिनके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जवाब भी दिए. साथ ही हुड्डा ने सीएम से करनाल में फिल्म की शूटिंग को लेकर भी पूछा.

randeep hooda interviewed cm manohar lal
सीएम मनोहर लाल रणदीप हुड्डा बातचीत

By

Published : Jun 7, 2020, 9:54 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना महामारी के बीच हरियाणा सरकार की ओर से जो प्रबंध किए गए हैं. उनकी तारीफ पूरे देश में हो रही है. इस पर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ऑनलाइन मुख्यमंत्री मनोहर लाल का इंटरव्यू किया और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की. उन्होंने स्कूल, किसान और स्वास्थ्य सहित तमाम मुद्दों पर सीएम मनोहर लाल के साथ बात की.

भिनेता रणदीप हुड्डा मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. रणदीप हुड्डा ने जब सीएम मनोहर लाल से कोरोना काल में किए गए कामों के बारे में पूछा तो सीएम मनोहर लाल ने अपने काम कुछ इस प्रकार गिनाए.

  • कोरोना से लड़ने और संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने तमाम प्रबंध किए.
  • सरकार की ओर से विशेष कोरोना अस्पताल बनाए गए.
  • कोरोना टेस्टिंग सुविधाओं का विस्तार किया गया.
  • नई प्रयोगशालाएं बनाई गईं.
  • गरीब और जरूरतमंदों को राशन और भोजन बांटा गया.
  • प्रवासी श्रमिकों के लिए रिलीफ कैंप बनाए गए.
  • कोविड के साथ-साथ नॉन कोविड बीमारियों के लिए भी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं.
  • कोविड रोगियों की मनोचिकित्सा के जरिए काउंसलिंग की गई.

साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 4 मार्च, 2020 को हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था. इसी दौरान पता चला का इटली के 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनको तुरंत गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती किया गया. सरकार ने तत्परता दिखाते हुए कंट्रोल रूम बनाया. जैसे-जैसे केस बढ़ते गए. सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दीं. इसलिए काफी हद तक कोरोना को कंट्रोल किया है.

गांव में क्वारंटीन लोग

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस काम में हरियाणा के जनता ने उनका भरपूर साथ दिया है. लोग खुद जागरुक होकर कोरोना से लड़े हैं. गांव स्तर पर तो लोगों ने ठीकरी पहरा ही लगा दिया, जिससे कि किसी बाहरी आदमी को गांव में घुसने ना दिया जाए. जो लोग गांव में किसी प्रकार से आ भी गए, उनको स्कूल और अन्य भवनों में 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया गया.

दोबारा पटरी पर आएगी अर्थव्यवस्था

साथ ही हुड्डा ने सरकार से हरियाणा को दोबारा पटरी पर लाने को लेकर सरकार की तैयारियों के बार में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाण के लोग चुनौतियों से लड़ना जानते हैं. साल 1966 में हरियाणा पंजाब से अलग हुआ था, तो ऐसा कहा जाता था कि हरियाणा अपने कर्मचारियों को सैलरी नहीं दे पाएगा, लेकिन हरियाणा अपने गठन के 54 साल में देश और दुनिया में नंबर एक पर है. चाहे उद्योग है या कृषि. हरियाणा ने अपनी हर क्षेत्र में पहचान बनाई है. केंद्रीय पूल में भी अनाज देने वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य हरियाणा है.

हरियाणा और पंजाब के किसानों ने अपने देश के लोगों को खाद्यान्न दिया है. साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ऑटो निर्माण क्षेत्र में 53 प्रतिशत से अधिक हरियाणा का योगदान है. निर्यात के मामले में हरियाणा आगे बढ़ रहा है. देश में जनसंख्या के मामले में 2 प्रतिशत होने के बाद भी सैना में 10 प्रदिशत सैनिक हरियाणा से हैं. वहीं सीएम के कामों की तारीफ करते हुए हुड्डा ने कहा कि मैंने अपने चाचा से बात की. उन्होंने बताया कि कोरोना के समय में गेहूं और सरसों बेचने के लिए मोबाइल पर मैसेज आता है. उसी दिन मंडी में उपज बेचने जाते हैं. और कुछ समय में पैसा बैंक में आता है.

हुड्डा का सीएम को सुझाव

रणदीप हुड्डा ने सीएम को सुझाव दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत भी राशि किसानों के खाते में सीधी जाए, ऐसी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की जानी चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर जरूर विचार किया जाएगा.

छोटे किसानों के लिए किसान मित्र

साथ ही सीएम मनोहर लाल ने कहा कि छोटे किसानों को कृषि के साथ-साथ पशुपालन, डेयरी, बागवानी और अन्य सबद्ध क्षेत्रों से लाभ मिले, इसके लिए ‘किसान मित्र’ नाम से योजना तैयार की जा रही है. छोटे किसानों का वित्तीय प्रबंधन सही हो, इसके लिए प्रगतिशील किसानों को पहल करनी होगी. क्योंकि एक किसान की बात दूसरा किसान ही अच्छे से समझ लेता है.

सरकार खोलेगी 1 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल

सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर के सवाल पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ अध्ययन प्रणाली में बड़ा बदलाव लाने की योजना है. इसके लिए सरकार ने साल 2020-21 के बजट में शिक्षा के बजट में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1 हजार इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाएंगे और 98 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का आदर्श संस्कृति मॉडल विद्यालय के रूप में विकस किया जाएगा.

तीन प्रकार से लागू होगी फीस योजना

  • एक श्रेणी विद्यार्थियों की ऐसी होगी जिनकी पूरी फीस माफ होगी.
  • दूसरी श्रेणी में आधी फीस माफ होगी.
  • तीसरी श्रेणी ऐसी होगी जिनसे पूरी फीस ली जाएगी.

ये भी पढ़ें:-कीटनाशकों के बैन की अधिसूचना पर बोले किसान- विकल्प दे सरकार, नहीं तो होगा भारी नुकसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details