चंडीगढ़: सेहतमंद बने रहना उतना भी सस्ता नहीं है. ऐसा ही कुछ महसूस कर रहे हैं बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस. हाल ही में उन्हें दो केले खाने के लिए 443 रुपये देने पड़े हैं.
चंडीगढ़: एक्टर राहुल बोस को नामी होटल ने 443 रुपये में दिए 2 केले, सोशल मीडिया पर डाला वीडियो - 2 केले
एक फाइव स्टार होटल में दो केले का इतना बिल आया है. जिसने सभी के होश उड़ाकर रख दिए हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया.
442.50 रुपये के दो केले
राहुल बोस के साथ ऐसा चंडीगढ़ के एक नामी पांच सितारा होटल में हुआ. जहां उन्होंने जिम करने के बाद 2 केले ऑर्डर किए. राहुल के कमरे में केले तो आए, लेकिन केलों का बिल देखकर राहुल हैरान रह गए. दरअसल 2 केलो पर जीएसटी वगैरह जोड़कर राहुल बोस को 442.50 रुपए का बिल थमा दिया गया.
ट्वीटर पर राहुल बोस ने डाली वीडियो
ट्वीटर पर डाली वीडियो में राहुल ने उन 2 केलों का बिल भी दिखाया. वीडियो साझा करते हुए राहुल ने लिखा कि इस बात पर यकीन करने के लिए आपको ये देखना होगा. राहुल ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "आपको यकीन करने के लिए इसे देखना होगा. कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदेह नहीं है? आप ये @JWMarriottChd से पूछिए."