चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना की रफ्तार फिलहाल कम हो गई है. अप्रैल में हुई कई मौतों के बाद अब एक बार फिर कोविड केस तेजी से कम हो रहे हैं. हरियाणा में शनिवार को कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं मिला. इस हिसाब से शनिवार को कोरोना की पॉजिटिवी दर शून्य रही. शनिवार को हरियाणा में जांच के लिए 2444 लोगों के सैंपल लिये गये थे लेकिन कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई गई.
हरियाणा में इस समय 22 में से 14 जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. शनिवार की बात करें तो 8 जिलों में से कुल 15 एक्टिव कोविड केस रिकॉर्ड में हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कुल 15 केसों में से इस समय गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 6, फरीदाबाद में 2, नूंह में 2 और करनाल, पानीपत, सिरसा, यमुनानगर और जींद में एक-एक पॉजिटिव केस हैं.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में थमी कोविड की रफ्तार, रविवार को मिले केवल 37 केस, 14 जिले कोरोना मुक्त, जानिए सभी जिलों का हाल