हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भ्रष्ट व काम चोर कर्मचारियों की खैर नहीं! अच्छा काम करने वालों को सम्मानित करेगी हरियाणा सरकार - doyal 112

प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही दोनों दल के लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और काम चोरी के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है.

action will taken for corrupt and doodle employees
हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज

By

Published : Dec 17, 2019, 11:41 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार इन दिनों सतर्क नजर आ रही है. सरकार बने के बाद से ही सीएम खट्टर व गृहमंत्री अनिल विज की ओर से प्रदेश में औचक निरीक्षण का दौर जारी है तो वहीं सरकार ने साफ कर दिया है कि सरकारी विभागों में कमजोर व भ्रष्ट कर्मचारियों के दिन अब जाने वाले हैं.

काम के प्रति जीरो टॉलरेंस
प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने के बाद से ही दोनों दल के लोगों ने प्रदेश में भ्रष्टाचार और कामचोरी के प्रति जीरो टॉलरेंस की ओर सख्ती से लागू करने का फैसला लिया है. वहीं गृहमंत्री अनिल विज ने साफ कर दिया है कि विभागों में कामचोर एवं भ्रष्ट कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तो वहीं ईमानदार और मेहनत से काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा.

प्रोत्साहन के लिए बनेगा पैरामीटर
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अच्छा काम करने वाले सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए मापदंड बनाया जाएगा ताकि अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन मिल सके.

'जल्द शुरू होगा डॉयल 112'
प्रदेश गृहमंत्री विज ने बताया कि पूरे देश में डॉयल 100 की जगह पर डॉयल 112 शुरू किया जा रहा है. उन्होंने बताया प्रदेश में भी डॉयल 112 की सेवाएं जल्द-से-जल्द लोगों तक पहुंचाने की तैयारियों हो चुकी हैं.

डॉयल 112 से संबंधित बैठक 19 दिसंबर को होगी और ऑपरेशन प्रहार की समीक्षा बैठक 20 दिसंबर को चंडीगढ़ सचिवालय स्थित उनके कार्यालय पर होगी.

ये भी पढ़ें: CAA विरोध LIVE : वायनाड में बस पर फेंके पत्थर, तमिलनाडु में DMK का प्रदर्शन

2 से 3 मिनट में पहुंचेगी पुलिस सहायता
गृहमंत्री अनिल विज का कहना है कि डॉयल 112 शुरू होने से किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति व महिलाओं को पुलिस सहायता मात्र 2-3 मिनट में पहुंच जाएगी. उन्होंने बताया डॉयल 112 का नियंत्रण कक्ष पंचकूला में बनाया जाएगा और सभी थानों में 2-2 गाड़ियां भी उपलब्ध करवाई जाएंगी.

हॉटलाइन से जुड़े स्वास्थ्य संस्थान
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, उपमंडल व जिला अस्पतालों को बिजली की हॉटलाइन से जोड़ा जाएगा.

उन्होंने कहा कि किसी अस्पताल में मोमबत्ती या टॉर्च की रोशनी में ओपीडी या ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया जाना सराहनीय है. लेकिन अस्पतालों में ऐसी परिस्थिति उंपन्न ना हो, इसके लिए अस्पतालों को हॉटलाइन से जोडा जाएगा.

ये भी पढ़ें:बिजली विभाग का जेई रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, नया मीटर लगाने की एवज में लिए थे 10 हजार रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details