हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसी नेता ने लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो होगी कार्रवाई: अनिल विज - अनिल विज की खबर

हरियाणा में नेता लगातार मंडियों का दौरा कर रहे हैं, जिसकी वजह से जगह-जगह लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रही है. इस पर गृह मंत्री ने सभी नेताओं को लॉकडाउन का उल्लंघन ना करने की नसीहत दी है. विज ने कहा अगर कोई नियम तोड़ेगा तो कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

anil vij
anil vij

By

Published : Apr 23, 2020, 1:10 AM IST

चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज ने प्रदेश के प्रत्येक नेता को आगाह किया है कि वे लॉकडाउन का उल्लंघन ना करें. नेताओं को किसान मंडी आदि से भी दूरी बनाने की नसीहत देते हुए कहा है कि अगर नसीहत पर ध्यान नहीं दिया तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

प्रदेश में मौजूदा समय मे सरसों और गेंहू की खरीद जारी है. जिस को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. कई नेता मौजूद स्थिति का जायजा लेने मंडियों का दौरा कर रहे हैं. जिस से मंडियों में भीड़ भी इकट्ठी हो रही है.

हाल ही में इनेलो के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक अभय चैटाला ने कई मंडियों का दौरा किया. जिस के बाद उन पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप लगे थे. इस के बाद स्थानीय प्रशासन ने चौटाला के इस तरह के दौरे और कार्यक्रम रद्द करने की बात कही है. अभय चौटाला ने भी प्रशासन को आश्वस्त किया है कि सभी नियमों का ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

वहीं इसी तरह के कुछ दौरे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी किए. इस सब को देखते हुए गृह मंत्री ने इन नेताओं के साथ-साथ सभी पार्टी नेताओं को आगाह कर दिया है कि भविष्य में इस तरह से कोई नेता करता हुआ पाया जाएगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details