हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: मल्टीलेवल पार्किंग की छत से टपक रहा केमिकल, निर्माण कंपनी पर होगी कार्रवाई - चंडीगंढ नगर निगम करेगा मल्टीलेवल पार्किंग बनाने वाली कंपनी पर कार्रवाई

चंडीगढ़ की मल्टीलेवल पार्किंग से पानी के साथ टपक रहा है केमिकल, पार्किंग निर्माण कंपनी पर निर्माण कार्य के दौरान लापवाही बरतने के आरोप भी लगे हैं.

चंडीगढ़ की मल्टीलेवल पार्किंग की छत से पानी के साथ टपकता केमिकल

By

Published : Nov 7, 2019, 12:04 AM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ सेक्टर 17 में बढ़ती पार्किंग की समस्या को देखते हुए चंडीगढ़ नगर निगम की ओर से 6 करोड़ की लागत से सेक्टर-17 में मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया गया. लेकिन अब इस पार्किंग में खामियां देखने को मिल रही हैं. जब से पार्किंग शुरू हुई है तब से हर बरसात में पार्किंग की छत से पानी टपकना शुरू हो गया पानी के साथ पार्किंग की छत से एक केमिकल भी टपक रहा हैं.

चंडीगढ़ की मल्टीलेवल पार्किंग की छत से पानी के साथ टपकता केमिकल, निर्माण कंपनी पर होगी कार्रवाई

आइआइटी की मदद मांगी गई
जब मल्दी लेवल पार्किंग की छत से पानी टपकना शुरू हुआ तो आईआईटी रोपड़ की मदद मांगी है. जिसके बाद आइआइटी की एक टीम ने पार्किंग के ज्वाइंटस से जो केमिकल लीक हो रहा था. उसका सैंपल नगर निगर ने आइआइटी को भेज दिया. वहीं केमिकल गिरने से पार्किंग में खड़ी कई गाड़ियों का चेस भी खराब हो गया है.

चल रही है विजीलेंस की जांच
पार्किंग की छत से पानी टपकने के मामले में जो विजीलेंस जांच चल रही है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर कमिश्नर केके यादव ने तत्काल प्रभाव से निर्माण करने वाली कंपनी पर कार्रवाई करने के आदेश जारी किया है. यह आदेश सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को जारी किया है, जबकि प्रशासन के विजीलेंस विभाग ने नगर निगम के अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी है.

ये भी पढ़ें:करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, साढ़े 5 हजार लोगों को किराया देगी मनोहर सरकार

निर्माण कंपनी पर लापवाही करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने कंपनी की दो करोड़ रुपये की राशि भी रोकी रखी है. विलीलेंस ने जो जांच रिपोर्ट नगर निगम को भेजी है, उसमें भी मल्टीलेवल पार्किंग की छत टपकने के लिए निर्माण करने वाली कंपनी को दोषी माना गया है.

पार्किंग में 850 वाहन पार्क होने की क्षमता
इस पार्किंग का निर्माण 2013 में शुरू हुआ था और 2016 में बनकर तैयार हुई थी. इसे बनाने में सरकार के करीब 48 करोड खर्च हुए थे, पार्किंग की तीन फ्लोर अंडरग्राउंड बने हैं पार्किंग में 850 वाहन पार्क होने की क्षमता है.

ये भी पढ़ें:हनीप्रीत को कोर्ट ने दी जमानत, अंबाला जेल से आई बाहर

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया का कहना है कि नगर निगम कंपनी पर लापरवाही करने के चलते कंपनी पर कार्रवाई की जाएगी और जो भी अधिकारी इसमें भष्ट्रचार में शामिल होगा उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. और
'मैं खुद उन लोगों पर कार्रवाई की सिफारिश करूंगा'.

ये भी पढ़ें:550वां प्रकाश पर्व: एक सदन में पंजाब-हरियाणा के विधायक, उप राष्ट्रपति भी ऐतिहासिक पल के गवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details