चंडीगढ़:मंडियों में हो रही किसानों, आढ़तियों और मजदूरों की परेशानी को देखते हुए बीजेपी विधायक असीम गोयल ने अपनी ही सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. वो बुधवार सुबह हरियाणा विधानसभा के बाहर सांकेतिक धरने पर बैठे. हालांकि इस दौरान उन्होंने मंडियों में हो रही परेशानियों का ठीकरा हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस और खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास पर फोड़ा.
असीम गोयल ने कहा कि मनोहर सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है,लेकिन अधिकारी हैं जो सही ढंग से काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मंडियों में ई-खरीद पोर्टल खराब पड़े हैं, खरीद वक्त पर नहीं हो रही है. जिसके लिए सीधे तौर पर हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास जिम्मेदार हैं.
असीम गोयल के आरोपों पर सीएम मनोहर लाल ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कोई फैसला असीम गोयल को पसंद नहीं आया होगा हो सकता है, इसके लिए वो पीके दास को जिम्मेदार मान रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए. सीएम ने कहा कि अधिकारी वही करते हैं जो उन्हें सरकार कहती है.