चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो लीक मामले (chandigarh university video leak case) में आरोपी सन्नी को खरड़ अदालत से जमानत मिल गई है. बाकी दोनों आरोपियों छात्रा और फौजी संजीव सिंह की जमानत याचिका कोर्ट ने रद्द कर दी है. कोर्ट ने सन्नी मेहता को 1 लाख रुपये के मुचलके पर जमानत दी है. सन्नी मेहता उस लड़की का कथित बॉयफ्रेंड है जिसको पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सन्नी शिमला जिले के रोहड़ू का रहने वाला है.
आरोपी सन्नी ने बीए तक की पढ़ाई शिमला के संजौली कॉलेज से की है. 23 साल का सन्नी फिलहाल रोहड़ू में एक बिस्कुट और केक बनाने वाली फैक्टरी में अपने भाई के साथ काम करता है. इस मामले में (Chandigarh University Viral Video) पंजाब पुलिस ने 31 साल के रंकज वर्मा को भी गिरफ्तार किया है. रंकज शिमला के ठियोग का रहने वाला है. जो ठियोग की एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता है. बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने जिस छात्रा को गिरफ्तार किया है, उसका रंकज के साथ भी (Accused in Chandigarh university video case) कनेक्शन है.
दरअसल चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रहने वाली छात्रा ने कथित तौर पर अपनी सहपाठियों का आपत्तिजनक वीडियो छात्रावास के शौचालय में रिकॉर्ड किए. जिसके बाद आरोपी छात्रा ने उन वीडियो को वायरल कर दिया. हालांकि, विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने इन आरोपों को 'फर्जी और निराधार' बताते हुए खारिज कर दिया. छात्रों के बढ़ते विरोध को देखते हुए पंजाब पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसमें वीडियो बनाने वाली लड़की भी शामिल है.
ये भी पढ़ें- Chandigarh University MMS Case: आरोपी रंकज वर्मा का भाई आया सामने, कही ये बात
आरोप है कि हॉस्टल में रहने वाली एक छात्रा ने बाथरूम में अन्य छात्राओं के कई आपत्तिजनक वीडियो बनाए थे. इस मामले में आरोपी छात्रा और हिमाचल प्रदेश के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर एक युवक आरोपी छात्रा का बॉयफ्रेंड है. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी सन्नी और उसके दोस्त रंकज ने आरोपी छात्रा (Accused in Chandigarh university video case) पर वीडियो बनाने के लिए दबाव बनाया था. दोनों छात्रा को वीडियो बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे. जांच के दौरान पुलिस को लड़की के मोबाइल से चैट के कुछ हिस्से मिले हैं. जिसमें सनी लड़की से दूसरी लड़कियों की वीडियो बनाने की बात कह रहा है.