चंडीगढ़:हरियाणा में लंबे समय से चली आ रही छात्रसंघ की प्रत्यक्ष चुनाव की मांग को हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने मान लिया है. चंडीगढ़ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि शिक्षा मंत्री के समक्ष उनकी तरफ से छात्र संगठनों के चुनाव प्रत्यक्ष रूप से करवाने की मांग की थी, जिसे उन्होंने पूरा करने का आश्वाशन दिया है और अगले चुनाव प्रत्यक्ष करवाने का भरोसा दिया है.
चुनाव के लिए कैलेंडर
वहीं एबीवीपी की तरफ से छात्र संघ चुनाव इस बार विधानसभा और लोकसभा चुनाव नहीं होने पर रेगुलर कलेंडर जारी करने की मांग रखी, ताकि किसी भी कारण चुनाव बाधित न हो. शिक्षा मंत्री से ये भी मांग रखी है कि सेमेस्टर सिस्टम समाप्त किए जाएं और एससी-एसटी छात्रों की छात्रवृति समय पर दी जाए. एबीवीपी के पदाधिकारियों ने हैदराबाद की घटना को देखते हुए विधानसभा का विशेष सत्र महिला सुरक्षा को लेकर बुलाए जाने की मांग रखी.