हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दिल्ली में पकड़ी गई हरियाणा की शराब, फरार महिला तस्कर गिरफ्तार - हरियाणा शराब दिल्ली से बरामद

कुतुब विहार फेस वन इलाके में एक महिला को पकड़ा गया है. यह महिला प्लास्टिक के बैग में अवैध शराब बेच रही थी. जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 100 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद हुई. बता दें, ये शराब हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.

absconding-female-smuggler-arrested-with-100-quarters-of-illegal-liquor-in-dwarka-of-new-delhi
absconding-female-smuggler-arrested-with-100-quarters-of-illegal-liquor-in-dwarka-of-new-delhi

By

Published : Dec 21, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने एक फरार चल रही महिला तस्कर को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. इसके पास से 100 क्वार्टर शराब बरामद की गई है. आरोपी महिला पर एक्साइज एक्ट और दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें, ये शराब हरियाणा में बेचे जाने के लिए मान्य थी.

प्लास्टिक के बैग में थे 100 क्वार्टर देसी शराब

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र और रामस्वरूप पेट्रोलिंग पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने कुतुब विहार फेस वन इलाके में एक संदिग्ध महिला को पकड़ा, जो प्लास्टिक के बैग में शराब बेच रही थी. जब बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 100 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई.

दिल्ली में पकड़ी गई हरियाणा की शराब, फरार महिला तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-छावला पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर चोर

7 दिसंबर को एक्स्ट्रमेंट सेल ने किया था फरार घोषित

इसकी सूचना पुलिस स्टेशन में दी गई जिसके बाद हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद और लेडी हेड कांस्टेबल मीनाक्षी की टीम मौके पर पहुंची. पूछताछ में पता लगा कि महिला को एक्स्ट्रमेंट सेल ने 7 दिसंबर 2020 को फरार घोषित किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details