हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पीजीआई में 123 डॉक्टर के साथ करीब 264 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव - चंडीगढ़ में कुल कोरोना केस

पिछले दो दिनों में चंडीगढ़ पीजीआई में 87 रेजिडेंट डॉक्टर और स्टाफ को मिलाकर कुल 146 कोरोना पॉजिटिव (corona positive doctor in chandigarh pgi) मिले हैं. जिससे कि चंडीगढ़ पीजीआई में हड़कंप मचा हुआ है.

chandigarh pgi doctor corona positive
corona positive in chandigarh pgi

By

Published : Jan 6, 2022, 11:32 AM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:58 PM IST

चंडीगढ़: देश में कोरोना के साथ ओमीक्रोन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. हरियाणा समेत चंडीगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले दो दिनों में चंडीगढ़ पीजीआई में 87 रेजिडेंट डॉक्टर और स्टाफ को मिलाकर कुल 264 कोरोना पॉजिटिव (corona positive doctor in chandigarh pgi) मिले हैं. लगातार कोरोना के इतने केस आने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में हड़कंप मच गया है.

चंडीगढ़ पीजीआई की प्रोफेसर वीकेएस लक्ष्मी ने बताया कि ये मामले पिछले दो दिनों में आए हैं. ये सब मामले माइल्ड हैं. सभी को क्वारंटीन किया गया है. सभी कोरोना पॉजिटिव लगातार डॉक्टरों की निगरानी में है. संक्रमित पाए गए लोगों में 123 डॉक्टर, 109 नर्सिंग स्टाफ हेल्थ केयर वर्कर और अन्य कर्मचारी शामिल हैं. पीजीआई में अब 10 जनवरी से मरीज फोन के जरिए अप्वाइंटमेंट लेकर ही ओपीडी आएंगे. इसके अलावा सामान्य ओपीडी बंद कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-Haryana Corona Update: बुधवार को ओमीक्रोन के 35 मामले आए सामने, एक्टिव केस का आंकड़ा 6 हजार पार

वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस ने पुलिस हेडक्वार्टर में कर्मचारियों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ आने के निर्देश जारी किए हैं. इसके अलावा चंडीगढ़ नगर निगम ने अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी को रद्द कर दिया है.

चंडीगढ़ में कुल कोरोना केस

चंडीगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 5 जनवरी तक चंडीगढ़ में कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या 665 तक पहुंच चुकी है. 5 जनवरी को एक ही दिन में चंडीगढ़ में कोरोना के 229 नए मामले सामने आए. जबकि 63 मरीजों की छुट्टी कर दी गई. बुधवार को बहलाना गांव की रहने वाली 72 वर्षीय एक महिला मरीज की मौत भी हो गई. महिला को दोनों वैक्सीन लग चुकी थी. चंडीगढ़ में अभी तक कुल 66 हजार 493 मरीज सामने आ चुके हैं. जिसमें से 1 हजार 80 मरीजों की मौत हो चुकी है.

चंडीगढ़ में ओमीक्रोन केस

शहर में अब तक ओमीक्रोन के तीन मामले सामने आए हैं. जिनमें से दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है जबकि 80 वर्षीय मरीज अस्पताल में भर्ती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में नई कोरोना गाइडलाइन: 6 बजे के बाद 11 जिलों में बढ़ाई गई पाबंदी, मॉल से लेकर ऑटो चलाने तक के नए नियम लागू

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details