हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

SYL के मुद्दे पर अभय चौटाला ने जाहिर किया गुस्सा, कहा-जरूरत पड़ी तो करेंगे आंदोलन - एसवाईएल पर अभय चौटाला का बयान

अभय चौटाला ने कहा कि फरवरी महीने से वो हलके के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे और जरूरत पड़ी तो हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने को लेकर आंदोलन भी करेंगे.

इनेलो विधायत  अभय चौटाला
इनेलो विधायत अभय चौटाला

By

Published : Jan 29, 2020, 7:06 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में एसवाईएल का मुद्दा एक बार फिर गरमाता नजर आ रहा है. लंबे समय तक एसवाईएल मुद्दों को उठाकर हरियाणा में अलग-अलग तरह से आंदोलन करने वाली इंडियन नेशनल लोकदल ने पंजाब की सर्वदलीय बैठक और उससे पहले विधानसभा में पास हुए प्रस्ताव पर हरियाणा सरकार को घेरा है.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

पूर्व नेता प्रतिपक्ष और इनेलो विधायक अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि हरियाणा सरकार हरियाणा में एसवाईएल का पानी ना आने के लिए जिम्मेदार है. अभय चौटाला ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में तय हुआ था कि प्रधानमंत्री से मुलाकात की जाएगी, लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री आज तक एसवाईएल का मुद्दे प्रधानमंत्री के समक्ष नहीं रख पाए.

ये भी पढ़िए:CORONA वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ सचेत, भिवानी में बनाया गया आइसोलेशन वार्ड

अभय चौटाला ने कांग्रेस को घेरा

वहीं अभय चौटाला ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी एसवाईएल के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने ने कहा कि कांग्रेस के नेता हरियाणा को उसके हाथ का पानी मिलने का बयान तो दे रहे हैं, लेकिन 10 साल में कभी भी कांग्रेस की सरकार में एसवाईएल के मुद्दे पर पक्ष मजबूती से नहीं रखा गया. अभय चौटाला ने कहा कि फरवरी महीने से वो हल्का के पदाधिकारियों से बैठक करेंगे और जरूरत पड़ी तो हरियाणा में एसवाईएल का पानी लाने को लेकर आंदोलन भी करना पड़ा तो करेंगे.

SYL पर इनेलो की चेतावनी
गौरतलब है कि पंजाब में एसवाईएल को लेकर सर्वदलीय बैठक के बाद एसवाईएल को लेकर हरियाणा में माहौल गर्म नजर आ रहा है. इस मामले में बयानबाजियों के दौर फिर शुरू हो गए हैं. वहीं कई बार इस मुद्दे को लेकर अलग-अलग तरह से आंदोलन करने वाली इंडियन नेशनल लोकदल ने एक बार फिर चेतावनी दी है कि जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा यानी कि आने वाले समय में भी एसवाईएल का मुद्दा हरियाणा में गर्म रहने वाला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details