हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने की जहरीली शराब मामले की CBI जांच की मांग - अभय चौटाला सीबीआई जांच जहरीली शराब

अभय चौटाला ने कहा कि छोटी उम्र के बच्चों की मौत हुई है. सरकार को इसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए 302 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए और इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए.

abhay choutala demands cbi inquiry on poisonous liquor consumption case
अभय चौटाला ने की जहरीली शराब मामले की CBI जांच की मांग

By

Published : Nov 7, 2020, 10:47 AM IST

चंडीगढ़: मानसून सत्र खत्म होने के बाद इनेलो विधायक अभय चौटाला ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने जहरीली शराब से हुई मौत और लव जिहाद मुद्दों पर सरकार को घेरा. अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश में 40 से ज्यादा मौत जहरीली शराब पीने से हो चुकी है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

अभय चौटाला ने कहा कि जब सदन में उन्होंने शराब घोटाले की बात कि जिस पर गृहमंत्री बेबस नजर आए. उन्होंने आगे कहा कि छोटी उम्र के बच्चों की मौत हुई है. सरकार को इसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए 302 के तहत मामला दर्ज करना चाहिए और इसकी जांच सीबीआई से करानी चाहिए.

अभय चौटाला ने की जहरीली शराब मामले की CBI जांच की मांग

अभय चौटाला ने आगे कहा कि 10 नवंबर को वो बड़ा खुलासा शराब को लेकर करेंगे, जिसमें राजस्थान की एक शराब फैक्ट्री का खुलासा किया जाएगा और साथ में वो ये भी बताएंगे कि किस तरह से शराब कैसे कहां से तैयार होकर किन-किन प्रदेशों में सप्लाई हो रही है.

वहीं निकिता मर्डर केस पर अभय चौटाला ने कहा कि इस मामले को लव जिहाद का रंग देने की कोशिश की जा रही है, जबकि बीजेपी के लोगों से पूछना चाहिए कि उत्तर प्रदेश से कई विधायक और सांसद आकर यहां पर किस तरह की बयानबाजी करते हैं और मेवात को मिनी पाकिस्तान बोलते हैं.

ये भी पढ़िए:जहरीली शराब से मौत का मामला: सोनीपत के गुमड गांव पहुंचे डीसी और एसपी, शराब का ठेका सील

अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी के नेताओं से पूछना चाहिए कि बीजेपी के कितने नेता ऐसे हैं जो मुस्लिम हैं और उन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी की है. पहले ऐसे नेताओं की जांच होनी चाहिए. अभय ने कहा कि ये लोग जाति के नाम पर बेवकूफ बनाना चाहते हैं. आज युवा पढ़े-लिखे हैं, बेवकूफ नहीं है. बीजेपी के लोग धर्म की आड़ में अपनी राजनीति करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details