हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आने वाले वक्त में ज्यादा सांस लेने पर भी हरियाणा सरकार लगा देगी टैक्स- अभय चौटाला - पेट्रोल डीजल के बढ़े दाम पर अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि इसके दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों पर टैक्स का बोझ डालने का काम किया है, जिस तरह से टैक्स लगाए जा रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि आने वाले समय में लोगों के ज्यादा सांस लेने पर भी टैक्स लगाया जा सकता है. अभय चौटाला ने कहा कि ये मुगलों का राज नहीं वोट का राज है.

abhay choutala comments on manohar lal
'आने वाले वक्त में ज्यादा सांस लेने पर भी हरियाणा सरकार लगा देगी टैक्स'

By

Published : May 3, 2020, 10:18 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से जनता को संबोधित करने के दौरान आर्थिक हालात खराब होने के चलते टैक्स लगाने का बयान दिया गया था. सीएम के इस बयान पर इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने पलटवार किया है.

अभय चौटाला ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सीएम कह रहे हैं 10,000 करोड़ का हर महीने नुकसान हो रहा है. यूपी के सीएम ने भी जनता को संबोधित किया था ऐसा राज्य जहां स्थिति अलग है, बावजूद इसके यूपी ने कोई टैक्स नहीं बढ़ाया और साथ ही मजदूर वर्ग को राहत दी गई.

'आने वाले वक्त में ज्यादा सांस लेने पर भी हरियाणा सरकार लगा देगी टैक्स'

अभय चौटाला ने कहा कि इसके दूसरी तरफ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने लोगों पर टैक्स का बोझ डालने का काम किया है, जिस तरह से टैक्स लगाए जा रहे हैं, उससे तो यही लग रहा है कि आने वाले समय में लोगों के ज्यादा सांस लेने पर भी टैक्स लगाया जा सकता है. अभय चौटाला ने कहा कि ये मुगलों का राज नहीं वोट का राज है.

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने पेट्रोल डीजल पर सरकार की तरफ से लगाए गए टैक्स पर सरकार को घेरते हुए कहा कि फिलहाल एक रुपये दिखा रहे हैं, लेकिन कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने पर ये मल्टीप्लाई हो जाएगा. अभय ने कहा कि पेट्रोल डीजल का सबसे बड़ा ग्राहक किसान है. उसको अगली फसल की बिजाई करनी है, यानी सीधा किसान पर अतिरिक्त बोझ डालने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि लॉकडाउन के चलते ट्रांसपोर्ट तो पूरी तरह बंद ही है.

अभय ने कहा किसान हर रोज एक ड्रम तेल खरीदता है तो उसको 200 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं, बसों के किराये में 25 फीसदी के करीब की बढ़ोत्तरी है, जिसका सीधा प्रभाव आम आदमी पर पड़ा है.

ये भी पढ़िए:सोनीपत में एक ही दिन में 17 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने

वहीं अभय चौटाला ने कहा कि सीएम कहते हैं विपक्ष को जलन है, अभय ने कहा कि मैं पूछता हूं हमें किस चीज की जलन है. अगर सरकार गलत फैसले इस वक्त करेगी तो हम छूट नहीं दे सकते. अभय ने कहा कि लॉकडाउन की आड़ में सीएम अपनी मर्जी से कोई फैसला लेंगे ये बर्दाश्त नहीं है . लॉक डाउन के बाद लोगों के बीच में जाकर सरकार को घेरने का काम किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details