चंडीगढ़: SYL मुद्दे पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने साफ किया है कि आज भी इनेलो का स्टैंड वही है. अगर हरियाणा में इनेलो की सरकार बनती है तो हरियाणा को उसके हक का पानी दिलाया जाएगा. इसके लिए उन्हें चाहे हरियाणा-पंजाब के सभी रास्ते ही सील क्यों ना करने पड़े.
SYL पर इनेलो का स्टैंड कायम, 'सरकार बनी तो लेकर रहेंगे हक का पानी' - akaali dal
SYL मुद्दे पर अभय चौटाला ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इनेलो का स्टैंड SYL पर आज भी वही है. इसके साथ ही उन्होंने जेजेपी-आप और बीजेपी-अकाली दल गठबंधन पर भी निशाना साधा.
वहीं अभय चौटाला ने आप-जेजेपी गठबंधन पर कहा कि जेजेपी ने आम आदमी पार्टी से गठबंधन बीजेपी या कांग्रेस को हराने के लिए नहीं किया है. बल्कि ये गठबंधन सिर्फ और सिर्फ ओपी चौटाला को जेल में बंद रखने के लिए किया गया है.
बीजेपी और अकाली दल के गठबंधन पर बोलते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रकाश सिंह बादल के साथ आज भी उनके पारिवारिक संबंध हैं, लेकिन अगर कोई हरियाणा की अनदेखी करेगा तो वो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी को कही ना कही अपनी हार नज़र आने लगी है. तभी बीजेपी ने अकाली दल के साथ गठबंधन किया है.