चंडीगढ़ः पार्टी में बिखराव और लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में करारी हार के बाद इनेलो एक बार फिर से खुद को सहेजने में जुटने वाली है. इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला मैदान में उतरेंगे और 3 जनवरी से प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी की अलग-अलग प्रकोष्ठों की मीटिंग करेंगे और जनता से भी रूबरू होंगे.
घोषणा-पत्रों के वादों पर गठबंधन सरकार को घेरेगी इनेलो
इन कार्यक्रमों के माध्यम से इनेलो सरकार की कमियों को भी उगाजर करने का काम करेगी. इनेलो गठबंधन सरकार के घोषणा-पत्र को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेगी, जिसमें बड़े लुभावने वायदे किए गए हैं जैसे बेरोजगार युवाओं के लिए प्रति माह 11 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता और घरेलू महिलाओं के लिए भी सम्मान भत्ता आदि के बुलंद वादे किए हैं.
प्रदेश में अपराधी बेलगाम - इनेलो
इनेलो नेता ने कहा कि हरियाणा में जब से गठबंधन की सरकार आई है हर रोज दो या तीन बलात्कार, डकैती और फिरौती आदि घटनाएं सुर्खियां बनती हैं.
ये भी पढ़ेंः- किसानों से मिले दिग्विजय चौटाला, बोले- ओलावृष्टि से फसल बर्बादी पर मिलेगा 100 फीसदी मुआवजा
प्रदेश का हर वर्ग सरकार से परेशान - इनेलो
स्वामीनाथन रिपोर्ट के बारे में सरकार आंखें मूंदे बैठी है और किसान गन्ने के भाव के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. इनेलो नेता ने कहा कि देश/प्रदेश का हर वर्ग महंगाई से तंग होकर रोजी-रोटी के लिए तरस रहा है. प्याज, आलू और दूसरी सब्जियों के दाम आसमान को छू रहे हैं, लेकिन सरकार है कि जनता के दुख-दर्द को समझने के बजाय सत्ता के नशे में चूर आंखें बंद किए बैठी है. प्रदेश की गठबंधन सरकार की विफलता से आज किसान, मजदूर, व्यापारी और दूसरा जरूरतमंद तबका मूलभूत सुविधाओं से वंचित है.
इनेलो कार्यकर्ताओं को लोगों से जुड़ने का आह्वान
इन सभी मुद्दों पर अभय सिंह चौटाला प्रदेश के हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं से भेंट करके सरकार की नाकामियों के बारे में आम आदमी को बताएंगे. साथ ही इनेलो नेता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी अनुरोध करेंगे कि वह हर गांव और शहर में आम आदमी को इनेलो पार्टी और चौधरी देवीलाल की नीतियों के बारे में जागरूक करें और आम आदमी के दुख-सुख में भागीदार बने.
अभय चौटाला का कार्यक्रम
इनेलो नेता चौधरी अभय सिंह चौटाला 3 जनवरी को फतेहाबाद-सिरसा, 4 को हिसार-भिवानी, 5 जनवरी को मेवात-गुरुग्राम, 6 जनवरी को पलवल-फरीदाबाद, 9 को रेवाड़ी-महेंद्रगढ़, 10 जनवरी को दादरी-रोहतक-झज्जर, 11 जनवरी को सोनीपत-पानीपत, 12 जनवरी को करनाल-यमुनानगर, 13 को पंचकूला, 16 जनवरी को अम्बाला-कुरुक्षेत्र और 17 जनवरी को कैथल और जींद जिले में जिलास्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेकर कार्यकर्ताओं को आम आदमी को सरकार विरोधी नीतियों के बारे में जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ेंः- प्री बजट बैठक में शामिल होंगे CM खट्टर, वित्त मंत्री से कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा