हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पीडीएस से सरसों का तेल बंद होने पर भड़के अभय चौटाला, मुगलों से की सरकार की तुलना - haryana ration card mustard oil close

हरियाणा सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोक दिया है. सरकार के इस फैसले के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बाद अब इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी सरकार पर निशाना साधा है.

abhay chautala ration card mustard oil
abhay chautala ration card mustard oil

By

Published : Jun 4, 2021, 3:39 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर जून महीने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकारी डिपो पर जून महीने में राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल नहीं मिलेगा. हरियाणा सरकार के इस फैसले पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी शुरू हो चुकी है.

सरसों का तेल (musturd oil) पीडीएस में नहीं दिए जाने पर अब इनेलो नेता अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. अभय चौटाला ने कहा कि डिपो इसलिए बनाएं गए थे कि महंगे में खरीदकर लोगों को सस्ते में अनाज उपलब्ध करवाया जाए. पिछले साल सीएम ने सरसों का एक-एक दाना खरीदने का दावा किया था. कृषि कानूनों के चलते मंडियां बंद हैं, जिसकी मार अब गरीब लोगों पर पड़ने वाली है.

पीडीएस से सरसों का तेल बंद होने पर भड़के अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि हमने मुगलों के शासन की बातें सुनी थी, लेकिन इस सरकार ने मुगलों के शासन को भी फेल कर दिया है. इसके साथ ही अभय चौटाला ने आरोप लगाया कि महेंद्रगढ़ में डिपो से अधिकारी, कर्मचारी राशन बेच कर खा गए हैं, लेकिन सरकार चुप बैठी है.

क्या है सरकार का फैसला?

गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है कि सरकारी डिपो पर जून महीने में राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों ही नहीं है.

ये भी पढ़िए:सरकार ने पीडीएस से बंद किया सरसों का तेल, ये गरीबों के साथ अन्याय: हुड्डा

दरअसल, इस बार सरसों की सरकारी खरीद हुई ही नहीं और किसानों ने प्राइवेट मंडियों में सरसों बेची. ऐसे में सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों नहीं है. यही कारण है कि जून के महीने में सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोक दिया है.

ये भी पढ़िए:राशन डिपो पर गरीबों को नहीं मिलेगा सरसों का तेल, लोग बोले- मंहगाई के दौर में परेशान कर रही है सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details