चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओपी चौटाला के जेल से बाहर आने के बाद प्रदेश का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है. ओपी चौटाला की रिहाई के बाद अभय चौटाला विरोधी पार्टियों पर और भी ज्यादा आक्रमक होते नजर आ रहे हैं. प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि ओपी चौटाला स्वस्थ होते ही किसान आंदोलन (farmers agitation) में जरूर शामिल होंगे.
अभय चौटाला ने ये साफ किया कि ओपी चौटाला स्वस्थ होने के बाद कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ रहे किसानों को अपना समर्थन (op chautala farmers agitation support) जरूर देंगे और किसान आंदोलन में शामिल जरूर होंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ओपी चौटाला की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में ओपी चौटाला के बाई हाथ की कलाई में फ्रेक्चर आया है.
ये भी पढ़िए:ओपी चौटाला रिहा: ढोल नगाड़े, फूलों की बारिश और डांस के साथ कार्यकर्ताओं ने ऐसे किया स्वागत
इसके साथ ही अभय चौटाला ने ये भी कहा कि ओपी चौटाला के स्वागत में खड़े हुए लोगों के हुजूम को देखकर जेजेपी और कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है. ये तो अभी इनेलो की पहली लहर है, जल्द ही इनेलो की तीसरी लहर आने वाली है जो बीजेपी-जेजेपी और कांग्रेस के लिए किसी सुनामी से कम नहीं होगी.