हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला ने सरकार पर मूंगफली खरीद में धांधली करने के लगाए आरोप - अभय चौटाला बयान फसल खरीद एमएसपी

इनेलो विधायक अभय चौटाला ने बुधवार को चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता कर कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने एमएसपी पर खरीद न होने पर सीएम से इस्तीफा देने की मांग की.

inld abhay chautala PC chandigarh
inld abhay chautala PC chandigarh

By

Published : Nov 18, 2020, 2:37 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में धान खरीद को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला ने किसानों से वसूली करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा उन्होंने मूंगफली खरीद को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. अभय ने आरोप लागया की नए रास्ते निकालकर मंडियों में किसानों को लूटा जा रहा है. फसलों की ढेरी लगाने से लेकर बैग तक के नाम पर 5 से 7 रुपये तक लिए जा रहे हैं. अभय चौटाला ने कहा कि सीएम ने एमएसपी पर खरीद न होने पर इस्तीफा देने की बात कही थी.

अभय चौटाला ने दस्तावेजों के हवाले से दावा किया कि प्रदेश में मूंगफली के किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है. साथ ही किसानों पर कई शर्तें थोप कर परेशान भी किया जा रहा है. पहले किसानों को मूंगफली में नमी के नाम पर परेशान किया गया. अभय ने कहा इसमें सरकार ने मूंगफली की खरीद में 70 ग्राम दाने और 30 ग्राम छिलके की शर्त लगाई है. कचरा भी 5 प्रतिशत से अधिक नहीं होना चाहिये.

अभय चौटाला ने सरकार पर मूंगफली खरीद में धांधली करने के लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि सिरसा में 1674 क्विंटल से अधिक मूंगफली लेकर किसान मंडियों में पहुंचे, लेकिन साढ़े चार सौ क्विंटल मूंगफली की खरीद हुई. जबकि 300 के करीब रिजेक्ट हैफेड के अधिकारी ने कर दी. अभय चौटाला ने कहा कि सीएम को अपनी बात पर अब इस्तीफा देना चाहिए.

हरियाणा सरकार की तरफ से गन्ने के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 10 रुपये की बढ़ोतरी को अभय चौटाला ने नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि देश में हर साल कर्मचारियों को 10 से 15 फीसदी महंगाई भत्ता मिल जाता है. जबकि सरकार ने 10 रुपये न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाकर झूठी वाहवाही लूटने का काम किया है. उन्होंने बढ़ोतरी का फायदा उन किसानों को भी देने की मांग की, जिनका गन्ना मिलों द्वारा खरीदा जा चुका है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में अगर आप साइबर अपराध के शिकार बनते हैं तो यहां करें शिकायत

इंडियन नेशनल लोकदल और जननायक जनता पार्टी के बीच जारी टुकड़े-टुकड़े की सियासत पर भी अभय सिंह चौटाला ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इनेलो को टुकड़े-टुकड़े कर दिया था वही लोग जेजेपी के भी टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इनेलो को सत्ता में आने से रोकने के लिए पार्टी के दो टुकड़े करवा दिए थे, लेकिन बीजेपी की बातों में आने वालों को बीजेपी के इतिहास का ज्ञान नहीं था. जिस भी पार्टी के साथ वे गठबंधन करते हैं उस पार्टी का अस्तित्व ही मिट जाता है.

अभय चौटाला ने आगे कहा कि सरकार को 9 बड़े घोटाले जो इस सरकार में हुए हैं उसकी जांच करवानी चाहिए. अभय ने कहा कि शराब घोटाले का मामला उन्होंने उठाया था. अनिल विज को एक ठेकेदार को बचाने के लिए फोन किया गया. रजिस्ट्री घोटाले का मामला उन्होंने उठाया था, पंचकूला जिले के 6 तहसीलदारों को छुट्टी पर भेज दिया गया.

अभय ने कहा कि डॉक्टरी पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये फीस कर दी गई है. सरकार ने 53 हजार वालों की 10 लाख फीस कर दी गई. सरकार के लोग अब लोगों के बीच नहीं जा सकते. ऐसे में लोगों को कैसे रगड़ा जाए इसकी योजना बना रहे हैं. कोई इंजीनियर न बन सके इसलिए इसकी फीस में भी बढ़ोतरी कर दी जाएगी.

आईपीएस को आईएएस की जगह नियुक्ति दिए जाने के मामले पर अभय ने सरकार को घेरते हुए कहा कि आईपीएस ऑफिसर डिसिप्लिन फोर्स के लिए बना है, जिसको डिसिप्लिन फोर्स में हेड के तौर पर लगाया जाता है. अगर आईपीएस अधिकारी को बोर्ड का चैयरमेन, एमडी व किसी को कमिश्नर व सेक्रेटरी लगा देंगे तो वो क्या काम करेगा. आईएएस अधिकारी को एसपी बना दिया तो कैसे काम करेगा.

ये भी पढ़ें-रेवाड़ी: स्कूल खोलने के सामने आए भयानक परिणाम, 78 छात्र मिले कोरोना संक्रमित

ABOUT THE AUTHOR

...view details