हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा में सीएम-डिप्टी सीएम के प्रचार का फायदा इनेलो को मिलेगा: अभय चौटाला - अभय चौटाला बीजेपी कांग्रेस

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बरोदा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, जिस पर वो जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें. चौटाला ने इस दौरान जेजेपी पर भी निशाना साधा.

abhay chautala statement on baroda by election
बीजेपी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ रहे है बरोदा का चुनाव: अभय चौटाला

By

Published : Oct 26, 2020, 3:41 PM IST

चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बरोदा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. जिस पर वो जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के कार्यकाल के दौरान बरोदा में विकास कार्य हुए थे, लेकिन उसके बाद से आज तक बरोदा का विकास नहीं हुआ.

सीएम और डिप्टी सीएम बिना सुरक्षा के चुनावी मैदान में नहीं उतर सकते: चौटाला

सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बरोदा में एक साथ चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि बिना सुरक्षा कर्मियों के ये दोनों नेता चुनाव में नहीं उतर सकते, क्यों कि इन्हें डर है की जनता इन दोनों से नाराज है और इनका कड़ा विरोध करेगी.

बीजेपी और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ रहे है बरोदा का चुनाव: अभय चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि जितना सीएम और डिप्टी सीएम बरोदा में चुनाव प्रचार करेंगे, उतना ज्यादा फायदा इनेलो को होगा. चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अगर खुद को लोकप्रिय मानते हैं तो बिना सुरक्षा के बरोदा में उतर कर दिखाएं.

चौधरी देवीलाल के परिवार को सुरक्षा की जरूरत नहीं: चौटाला

अभय चौटाला ने इस दौरान दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल के परिवार के सदस्य को फोर्स की जरूरत नहीं होती, उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षा की जरूरत उन्हें हैं जो देवी लाल के नाम पर कलंक है.

वहीं दिग्विजय चौटाला के बरोदा में चुनाव प्रचार पर अभय चौटाला ने कहा कि दिग्विजय चौटाला आज बरोदा में बीजेपी के 6 सालों की उपलब्धियों को गिना रहे हैं, जबकि इससे पहले 5 साल लगातार सरकार को विकास के नाम पर कोसते रहे हैं.

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे जगबीर मलिक पर अभय चौटाला ने कहा कि दल बदल करने वाले नेता से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि मतदान आम जनता को करना है और जनता जानती है कि कौन कितना सही है और कौन गलत.

हुड्डा ने 10 वर्षों तक अपनी आंखें मूंदे रखीं: चौटाला

इनेलो नेता अभय चौटाला ने इस दौरान पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा 10 साल तक सीएम रहे और वो रोहतक और सोनीपत को अपनी दोनों आंखें कहते थे, लेकिन बरोदा के हालात देखकर कह सकते है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 10 वर्षों तक अपनी दोनों आंखें बंद रखीं. उन्होंने कहा कि बरोदा में वर्ष 2000 से वर्ष 2005 में हुए विकास कार्यों का श्रेय आज भी वहां के लोग ओम प्रकाश चौटाला को देते हैं.

31 अक्टूबर को होगा बरोदा में बड़ा जलसा: चौटाला

अभय चौटाला ने कहा कि आज का चुनाव में इस मुद्दे पर होगा कि किसने क्या और कितने काम किए. अभय चौटाला ने कहा कि 31 अक्टूबर को बरोदा में उनकी तरफ से एक बड़ा जलसा रखा गया है, इस दौरान दलितों की आवाज को प्रमुखता से रखने वाले और दलितों की लड़ाई लड़ने वाले चंद्रशेखर आजाद इनेलो को समर्थन देंगे.

विधानसभा के मानसून सत्र पर अभय चौटाला ने कहा कि सत्र 10 नवंबर के बाद बुलाया जाना चाहिए था. उस समय तक बरोदा उपचुनाव के नतीजे सामने आ जाते मगर सरकार को बरोदा उप चुनाव के नतीजों पर पहले से ही शंका है इसलिए उन्होंने सत्र पहले ही बुला लिया.

ये भी पढ़िए: कांग्रेस का हाथ छोड़ बोले जगबीर मलिक, 'ये पार्टी दलदल है, अब होने लगी थी घुटन'

ABOUT THE AUTHOR

...view details