चंडीगढ़: इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बरोदा उप चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बीजेपी और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है. जिस पर वो जनता के बीच जाकर वोट मांग सकें. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के कार्यकाल के दौरान बरोदा में विकास कार्य हुए थे, लेकिन उसके बाद से आज तक बरोदा का विकास नहीं हुआ.
सीएम और डिप्टी सीएम बिना सुरक्षा के चुनावी मैदान में नहीं उतर सकते: चौटाला
सीएम मनोहर लाल और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बरोदा में एक साथ चुनाव प्रचार में उतरने के सवाल पर अभय चौटाला ने कहा कि बिना सुरक्षा कर्मियों के ये दोनों नेता चुनाव में नहीं उतर सकते, क्यों कि इन्हें डर है की जनता इन दोनों से नाराज है और इनका कड़ा विरोध करेगी.
अभय चौटाला ने कहा कि जितना सीएम और डिप्टी सीएम बरोदा में चुनाव प्रचार करेंगे, उतना ज्यादा फायदा इनेलो को होगा. चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री अगर खुद को लोकप्रिय मानते हैं तो बिना सुरक्षा के बरोदा में उतर कर दिखाएं.
चौधरी देवीलाल के परिवार को सुरक्षा की जरूरत नहीं: चौटाला
अभय चौटाला ने इस दौरान दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल के परिवार के सदस्य को फोर्स की जरूरत नहीं होती, उन्होंने कहा कि केवल सुरक्षा की जरूरत उन्हें हैं जो देवी लाल के नाम पर कलंक है.
वहीं दिग्विजय चौटाला के बरोदा में चुनाव प्रचार पर अभय चौटाला ने कहा कि दिग्विजय चौटाला आज बरोदा में बीजेपी के 6 सालों की उपलब्धियों को गिना रहे हैं, जबकि इससे पहले 5 साल लगातार सरकार को विकास के नाम पर कोसते रहे हैं.