हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

INLD को खत्म करने वाली जेजेपी खुद 6 महीनों में खत्म हो जाएगी- अभय चौटाला

चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने नशे समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने नशे, धान घोटाला, राइस मिल घोटाला, फास्ट टैग और जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी से इस्तीफे देने वाले मुद्दों पर जोर दिया.

abhay chautala on jjp
जेजेपी पर अभय चौटाला का बयान

By

Published : Dec 29, 2019, 9:02 AM IST

चंडीगढ़ःइनेलो नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने राम कुमार गौतम की ओर से उठाए गए सवालों का समर्थन किया है. चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अभी तो जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ही नाराज हुए हैं लेकिन आने वाले समय में पार्टी के आठ विधायक भी इसी लाइन पर दिखाई देंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के साथ समझौता कर इनेलो को खत्म करने की साजिश रची थी, जल्द वही साजिश जेजेपी में नजर आएगी.

इनेलो को खत्म करने वाले होंगे खत्म- अभय
जेजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और नारनौंद से विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी पद से इस्तीफा देने पर अभय चौटाला ने उनका समर्थन किया है. अभय चौटाला ने कहा है कि अभी तो जेजेपी विधायक राम कुमार गौतम ही नाराज हुए हैं लेकिन आने वाले 6 महीने में पार्टी के सभी विधायक इसी लाइन पर दिखाई देंगे.

जेजेपी पर अभय चौटाला का बयान

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के साथ समझौता कर इनेलो को खत्म करने की साजिश रची थी. जल्द वही साजिश जेजेपी में नजर आएगी और जेजेपी भी बीजेपी में मिल जाएगी. अभय ने आरोप लगाए कि बीजेपी को जेजेपी ने ही कहा था इनेलो के विधायकों को लोभ लालच देकर तोड़ दो.

नशे पर अभय की चेतावनी!
अभय चौटाला ने एक बार फिर बीजेपी के नेता पवन बेनीवाल पर नशे में संलिप्तता का आरोप लगाया है. अभय ने कहा कि पिछले पांच साल में उसको चेयरमैन बनाकर रखा और हो सकता इस बार भी उसको पद से नवाजे.

अभय ने कहा अगले महीने की ग्रीवेंस तक कार्रवाई नहीं हुई तो मैं इस मामले को लेकर आंदोलन करूंगा. अभय ने कहा कि पुलिस के संरक्षण में नशा बिक रहा है और पूरा सिस्टम इसमें शामिल है. अभय ने दावा करते हुए कहा कि मेरे क्षेत्र में हथियार बंद लोग नशा बेच रहे हैं और जब लोग शिकायत करते हैं तो पुलिस समय रहते मौके पर नहीं पहुंचती.

ये भी पढ़ेंः रेवाड़ी में महिला ने लगाया बीजेपी नेता पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया केस दर्ज

गृह मंत्री और डिप्टी सीएम पर बरसे अभय
गृह मंत्री अनिल विज और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर तंज कसते हुए अभय चौटाला ने कहा कि मंत्री कहते हैं मैं कार्रवाई करता हूं, सिरसा मीटिंग में कई शिकायत पर कार्रवाई भी की लेकिन मेरी शिकायत पर एक महीने का समय दे दिया.

अभय ने कहा कोई खुद को छाती ठोककर गृह मंत्री बताता है, कोई डिप्टी सीएम बता रहा है लेकिन काम नहीं कर रहे. उन्होंने कहा कि काम करेंगे तो नाम की पहचान अपने आप बन जाएगी.

धान घोटाला कर किसानों से लूट- अभय
अभय चौटाला ने कहा मैंने धान घोटाले का मुद्दा उठाया था. धान में नमी के नाम पर 300 रुपये प्रति क्विंटल के नाम पर लूट की गई है. अभय ने कहा कि नमी धान में नहीं सरकार और मंत्रियो में आ चुकी है. बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला करते हुए अभय ने कहा कि पिछले 5 साल में भी सरकार ने यही कारण देकर किसानों को धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि इसका मतलब धान खरीद में घोटाला हुआ और सरकार ने किसानों को लूटा है.

ये भी पढ़ेंःगृहमंत्री के नाम पर 3 करोड़ मांगने के आरोप में दो गिरफ्तार, बिजली मंत्री ने बताया अफवाह

फास्ट टैग नहीं लूट टैग!
अभय चौटाला ने कहा कि फास्ट टैग के नाम पर भी लूट हो रही है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पहले फास्ट टैग में फ्री लगाकर देने की बात थी, अब इन्हीं के नाम पर लोगों से लूट मचाई जा रही है और कोई कार्रवाई भी नहीं कर रहा है. अभय चौटाला ने कहा कि परिवहन विभाग में घोटाला हुआ है. मूलचंद शर्मा ने कहा था कि अवैध बसें चल रही हैं, इसका मतलब साफ है कि पिछले कार्यकाल से घोटाला चला आ रहा है.

राइस मिल घोटाले का होगा खुलासा- अभय
वहीं राइस मिलों में हुए घोटाले को लेकर अभय चौटाला ने कहा कि कुछ अधिकारियों ने राइस मिलों से 1-1 लाख रुपए लिए हैं. हालांकि अभय खुद इस मामले में जल्द बड़े खुलासे का भी दावा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पैसे किसने लिए और किसको पहुंचाए. इसका भी वो खुलासा करेंगे, साथ ही इस पर सीबीआई जांच की मांग भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details