हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दुष्यंत मेरा फोन नहीं उठाता, मुझे नॉन सीरियस नेता समझता है- अभय चौटाला - दुष्यंत चौटाला ताजा खबर

अभय चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उचाना की जनता ने उनसे कहा कि दुष्यंत चौटाला आपके भतीजे लगते हैं. उन्हें बताएं कि हम उनका इंतजार कर रहे हैं और स्वागत करना चाहते हैं.

abhay chautala dushyant chautala
'दुष्यंत मेरा फोन नहीं उठाता, मुझे नॉन सीरियस नेता समझता है'

By

Published : Apr 17, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Apr 17, 2021, 8:28 PM IST

चंडीगढ़:इनेलो नेता अभय चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उनका फोन नहीं उठाते हैं. दुष्यंत चौटाला का इंतजार उचाना की जनता कर रही है.

अभय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत मुझे नॉन सीरियस पॉलिटीशियन मानता है, जबकि दुष्यंत चौटाला कुछ ज्यादा ही सीरियस हो गए हैं. दरअसल, अभय चौटाला चंडीगढ़ में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे . अभय चौटाला ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उचाना की जनता ने उनसे कहा कि दुष्यंत चौटाला आपके भतीजे लगते हैं. उन्हें बताएं कि हम उनका इंतजार कर रहे हैं और स्वागत करना चाहते हैं.

उचाना की जनता कर रही इंतजार-अभय

ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला के PM को लिखे पत्र पर अभय चौटाला का जुबानी हमला, दिया ये बड़ा बयान

'दुष्यंत नहीं उठाता मेरा फोन'

अभय चौटाला ने हलके-फुल्के अंदाज में नाम लिए बिना कहा कि वो मेरा फोन नहीं उठाता है. वरना मैं उसे बताता कि उचाना की जनता उसका इंतजार कर रही है. अगर आप अपने फोन से बात मेरी दुष्यंत से बात करा दो तो मैं उससे उताना की जनका का मैसेज दे दूंगा.

Last Updated : Apr 17, 2021, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details