चंडीगढ़:हरियाणा सरकार लव जिहाद के मामलों पर सख्त रुख अख्तियार कर चुकी है. मंगलवार को हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लव जिहाद कानून का प्रारूप तैयार करने के लिए समिति का गठन किया जा रहा है. हरियाणा सरकार की ओर से बनाए जा रहे लव जिहाद के कानून पर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है.
चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान अभय चौटाला ने कहा कि जो बच्चा 18 साल से ज्यादा उम्र का हो जाता है, उसे बालिग माना जाता है. चौधरी चरण सिंह ने इंटर कास्ट मैरिज में प्राथमिकता देने का फैसला लिया था, लेकिन अब इसके उल्ट ही फैसले लिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश तभी मजबूत होगा, जब देश मे रहने वाले लोगों में आपसी भाई चारा होगा. बीजेपी ने देश को आर्थिक रूप से कमजोर किया और अब सामाजिक रूप से भी कमजोर करने की कोशिश है.
लव जिहाद पर कानून लाने वालों ने कभी नहीं किया किसी से प्यार- अभय चौटाला
लव जिहाद पर बनने वाले कानून पर तंज कसते हुए अभय चौटाला ने कहा कि लव जिहाद पर वो लोग कानून लेकर आ रहे हैं, जिन्होंने कभी किसी से प्यार नहीं किया. अगर प्यार किया होता तो उनके घर आज बसे हुए होते.
ये भी पढ़िए:लव जिहाद कानून का प्रारूप तैयार करने कि लिए होगा समिति का गठन: अनिल विज
गौरतलब है कि हरियाणा के गृहमंत्री ने मंगलवार को इस संबंध में विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ पहली बैठक की थी. इस बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी विचार-विमर्श किया जा रहा है. अनिल विज ने बैठक के बाद कहा कि इस कानून के बनने से राज्य में किसी भी व्यक्ति द्वारा दबाव, प्रलोभन, किसी प्रकार के षडयंत्र या प्यार से धर्म परिवर्तन करवाने के प्रयास पर रोक लगेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.