चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को किसान आंदोलन को लेकर पत्र लिखा है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के इस खत पर उनके चाचा और इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने निशाना साधा.
चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता करते हुए इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि जो कल तक कहते थे कि आंदोलन में किसान कहां हैं? अब उन्हें भी किसान दिखने लगे हैं. अगर दुष्यंत चौटाला हकीकत में किसानों के हमदर्द और देवीलाल परिवार के वंशज हैं तो तुरंत प्रभाव से सरकार से अलग हो जाएं.
दुष्यंत चौटाला के PM को लिखे पत्र पर अभय चौटाला का जुबानी हमला वहीं सीएम मनोहर लाल की ओर से किसान आंदोलन खत्म करने की अपील पर भी अभय चौटाला ने निशान साधा. अभय चौटाला ने कहा सीएम की मानवता उस वक्त कहां चली गई थी जब किसान सर्दी में मौत के मुंह मे जा रहा था?
ये भी पढ़िए:दुष्यंत चौटाला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र- किसान आंदोलन का लंबा चलना ठीक नहीं, शुरू की जाए बातचीत
इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि विधानसभा में किसानों के प्रति कोई संवेदना प्रकट नहीं की गई और अब किसानों से आंदोलन वापस लेने को कहा जा रहा है. सीएम को माफी मांगते हुए साहनुभूति प्रकट करनी चाहिए. गलत बयान देने वाले मंत्रियों को भी माफी मांगनी चाहिए.
इसके अलावा अभय चौटाला ने प्रदेश में हो रही गेहूं खरीद को लेकर भी सरकार पर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मंडियों में किसानों से खरीदी जाने वाली गेहूं प्रति क्विंटल 2 किलो अतिरिक्त ली जा रही है, जिसका कोई रिकॉर्ड नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसानों से प्रति क्विंटल 2 किलो अतिरिक्त गेहूं का पैसा सत्ता में बैठे लोगों की जेबों में जा रहा है.