चंडीगढ़:शराब घोटाले की रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने पर इनेलो नेता अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये रिपोर्ट प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने के सिवाय और कुछ नहीं है. घोटाले की जांच के लिए बनाई गई एसईटी पर हमला बोलते हुए कहा कि ये सिर्फ घोटाले के असली मास्टर माइंड और बड़े-बड़े मगरमच्छों को बचाने के लिए बनाई गई है.
गौरतलब है कि पुलिस द्वारा जब्त की गई शराब को लॉकडाउन के दौरान पुलिस और माफियाओं ने गठजोड़ करके बेच दिया था. जिसकी पोल खुलने पर सरकार बैकफूट पर आ गई थी और आनन-फानन में शराब घोटाले की जांच के लिए एक एसआईटी बना दी थी. बाद में इसका नाम बदलकर एसईटी कर दिया था. शुक्रवार को इस एसईटी की रिपोर्ट को गृह मंत्री ने सार्वजनिक किया है.
दो अधिकारियों पर कार्रवाई महज खानापूर्ति
अभय चौटाला ने कहा कि एसआईटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक करके सरकार ने हमारी आशंकाओं को सच साबित कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट के आधार पर विजिलेंस को जांच सौंपना और एक आईएएस व एक आईपीएस के खिलाफ कार्रवाई करना महज खानापूर्ति है. अभय ने कहा कि विजिलेंस की जगह मामले की जांच सीबीआई या ईडी से करवाई जानी चाहिए.
ताकतवर लोगों को बचा रही सरकार
इनेलो नेता ने कहा कि ये शराब घोटाला कोई छोटा-मोटा घोटाला नहीं है बल्कि सैकड़ों करोडों रुपये का घोटाला है. जिसमें शराब को तय समय के बाद नष्ट नहीं किया गया और शराब की बोतलों को वहां से निकाल कर महंगे दामों में बेचा गया. इसमें अधिकारियों के साथ-साथ बड़े ताकतवर लोग जुड़े हैं. जिनका पर्दाफाश होना बेहद जरूरी है, लेकिन सरकार उनको बचाने का हरसंभव प्रयास कर रही है. जिससे सरकार की नियत में खोट दिखाई देता है. इनेलो नेता ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का वादा कर सत्ता में आई है, लेकिन आज प्रदेश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.