चंडीगढ़:इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला (Abhay Chautala) ने सोमवार को हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के (Haryana Assembly Winter session) दूसरे दिन एचपीएससी भर्ती घोटाले (hpsc recruitment scam) पर बहस के दौरान भाजपा गठबंधन सरकार पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि पहले दो दर्जन पेपर लीक मामले में सरकार और एचएसएससी पर गंभीर आरोप लगे, उसके बाद एचपीएससी जो ए और बी क्लॉस की नियुक्तियां करती है उस पर करोड़ों रुपए लेकर नौकरी देने के आरोप लगे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में सरकार के अलावा दो और एजेंसियां हैं जो रोजगार उपलब्ध करवाती हैं और आज तीनों ही नौकरियां बेचने के आरोप में कटघरे में खड़ी हैं. हरियाणा का पढ़ा लिखा योग्य युवा सरकार के प्रति गुस्से में है, आक्रोषित है और अपने भविष्य को लेकर नाउम्मीद है. अभय चौटाला ने मुख्यमंत्री को घेरते हुए कहा कि आप 'ना पर्ची ना खर्ची' का झूठ जनता में फैलाते रहे, लेकिन अब तो खर्ची पर्ची नहीं, रुपयों का बैग भरा है तो कहीं जाकर रोजगार मिलने की उम्मीद बंधती है और उसकी भी गारंटी नहीं है.
ये भी पढ़ें-केजरीवाल भटकती हुई आत्मा, वो लोगों को भटकाने का काम करते हैं- अनिल विज
मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि एचपीएससी में जो उपसचिव का पद है क्या वो स्वीकृत है? और अगर स्वीकृत नहीं है तो आप बताएं कि किसी व्यक्ति को उस पद पर कैसे नियुक्त किया गया है. यूपीएससी 1997 ग्रुप ए सेवा नियम के अनुसार उसमें उप-सचिव का कोई पद नहीं है केवल कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन का पद शामिल है जबकि आपने उप-सचिव लगा रखा है. आपने कहा कि इस पद पर नियुक्ति भूपेंद्र हुड्डा के मुख्यमंत्री रहते हुई थी, अगर भूपेंद्र हुड्डा ने गलत काम करवाने के लिए कोई गलत फैसला कर रखा है तो आप भी उसी परंपरा को आगे बढ़ाते चले गए, आपने उस पद को खत्म क्यों नहीं किया.